Cake Recipes: आज जे समय में केक की बहुत अधिक डिमांड हो चुकी है चाहे किसी का बर्थडे हो या किसी की anniversary हो इसे हर कोई खाना पसंद करता है लेकिन जब चॉकलेट वाला केक हो तो इसकी तो बात ही निराली है सब सइ मुह में पानी आने लगता है। आपको बता दे की यह केक को दुकान से खरीदने पर जेब पर बहुत बजट बनता है इस लिए आप इसे 20 रूपए में घर पर ही बेस्ट केक बना सकते है। आइये जानते है-
हम सअबसे पहले केक में डाले जाने वाली सामग्री के बारे में बात करते है इसमें आखिर कौन सी सामग्री चाइये जिससे हम घर पर ही केक बना सकते है
Cake Recipes
केक बनाने के लिए सामग्री
1:- 1 इनो पैकेट
2:- पहली बार बना रहे है तो इसमें 10 रूपए वाले चॉकलेट वाले बिस्किट का इस्तेमाल करे।
अब आपको यह दोनों चीजे लेने पर बिस्कुट को तोड़ कर मिक्सर ग्लैण्डर में डाल कर बारीक़ पीस ले जिससे पूरी तरह से यह तैयार हो जाएंगे इसमें थोड़ी सी शक्कर भी डाल दे।इसे बॉउल में डाल दे इसके बाद आधा कप दूध भी डाल कर इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रख दे।
आपको ध्यान रखना चाइये की पेस्ट जयादा पतला नही होना चाइये। जिसके बाद यह पूरी तरह से मिल जायेंगा इसके बाद आधा चम्मच इनो को डालना है जिसे अच्छी तरह से मिलकर रख दे ।
कैसे बनाये केक।
यह सब पूरी तरह से करने के बाद इसे माइक्रोवेव में या कुकर में भी बना सकते है यदि आप कुकर में बना रहे है तो इसमें आपको थोड़ी रेत डाल देना है जिसके बाद इसे एक कटोरे से ढक देना है जिसके उप्पर फिर पेस्ट वाला कटोरा रख देने के बाद इसे धीमी आंच पर चालू कर ढक देना है। यह 5 से 10 मिनट ढका रहने देना है जिसके बाद यह पूरी तरह से बन के तैयार हो जायेंगा।
यदि आप इसे माइक्रोवेव में बना रहे है तो पेस्ट को बॉउल के रख के प्रि हिट कर ले जिसके बाद इसे 3 से 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दे जिसके बाद यह पूरी तरह से बन के तैयार हो जायेंगा।