मुख्यमंत्री CM 2022 से मुलाक़ात के बाद कमलनाथ ने कहा की मैंने कभी समय नही मांगा , और उन्होने कहा की दिग्विजय सिंह ने मांगा था ….

CM Shivraj Singh, Kamalnath
सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों को लेकर मुख्यमंत्री से कमलनाथ (Kamalnath) की मुलाकात हुई. CM शिवराज सिंह (Shivraj Singh) से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा किसानों के मुआवजे और नामंकन को लेकर चर्चा हुई है.
भोपाल: सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों को लेकर मुख्यमंत्री से कमलनाथ (Kamalnath) की मुलाकात हुई. CM शिवराज सिंह (Shivraj Singh) से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा किसानों के मुआवजे और नामंकन को लेकर चर्चा हुई है.
कमलनाथ ने कहा आज प्रदेश का किसान परेशान है, किसानों से बात कर मुख्यमंत्री ने समस्या को समझने की कोशिश की है.

‘मैंने समय नही मांगा, दिग्विजय ने मांगा’
कमलनाथ ने कहा कि बड़ी बड़ी योजनाओं के लिए जमीन ली जाती है, लेकिन किसानों को सही मुआवजा नहीं दिया जाता है. किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, इसके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी है.
मैंने समय नही मांगा था , दिग्विजय सिंह ने समय मांगा था. मैं उनके साथ गया था. शिवराज से स्टेट हैंगर पर मुलाकात के दौरान बताया था कि दिग्विजय सिंह धरना दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा इन गांवों की समस्या सही है.
मैने गांव वालों से समस्या सुनी थी, अब सीएम के ऊपर है कि अन्याय को दूर करें. कमलनाथ का आरोप है कि प्रदेश का किसान त्रस्त है. किसानों की जमीन जा रही है, उन्हें खाद नहीं मिल रही है. सीएम को इस मामले में जल्द सुनवाई करना चाहिए.

अमर जवान ज्योति को लेकर कमलनाथ ने कहा ये नीति और नियत का प्रश्न है. मोदी जी देश के इतिहास को मिटा देना चाहते हैं. मोदी जी चाहते हैं कि 2014 के हिसाब से इतिहास लिखा जाए.
जरुर लिखा जाएगा, 2024 के लोकसभा के चुनाव में आज का मतदाता जागरूक है. वहीं बीजेपी सांसद केपी यादव के लेटर पर कमलनाथ ने कहा अगर वो दुखी हैं तो कईयों ने पत्र लिखे होंगे.
एक पत्र सामने आया है. ये बीजेपी का आपसी मामला है, आपस में ये मामला सुलझाएं. बूथ विस्तारक योजना के तहत सीएम के बूथ पर जाने पर कमलनाथ ने तंज भी कसा और कहा शिवराज जी जिस बूथ पर जा रहे वहां लाइट, बिजली,पानी ओर टॉयलेट नहीं है.
गैस चूल्हा नहीं है, ये आंखे कान बन्द कर जाते हैं और मुंह चलाकर आ जाते हैं .