College Admission in MP: प्रदेश के 1321 निजी व सरकारी कालेजों में प्रवेश के लिए चौथे चरण की कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) प्रक्रिया जारी है।
अभी तक नए आवेदकों के पंजीयन होने के बाद सत्यापन कराने की अंतिम तारीख शनिवार तक थी, लेकिन अब एक दिन की और वृद्धि कर दी गई है।
अब यूजी व पीजी में पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन और त्रुटि सुधार 31 जुलाई तक होगा।
सीएलसी के चौथे चरण के अंतर्गत आवेदक विद्यार्थी शनिवार तक निर्धारित प्रारूप में इच्छानुसार एक से अधिक महाविद्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे।
सभी महाविद्यालय एक अगस्त को मेरिट सूची तैयार कर महाविद्यालय की लागइन आइडी पर अपलोड करेंगे और नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे।
साथ ही आनलाइन शुल्क जमा करने के लिए लिंक एनिशिएट करेंगे।
आवेदक विद्यार्थी एक अगस्त से पांच अगस्त तक प्रवेश शुल्क का आनलाइन भुगतान कर प्रवेश ले सकेंगे।