Digital Rupee आम आदमी के लिए होने वाला है लांच

भारतीय रिजर्व बैंक आगामी एक दिसबंर से रिटेल डिजिटल रुपये ( Digital Rupee ) लॉन्च करने की घोषणा की है . रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए ये पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा . पायलट के दौरान डिजिटल रुपये का निर्माण , डिस्ट्रीब्यूशन , और रिटेल इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी . रिजर्व बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी नाम दिया गया है . ई – रुपी ( e ₹ -R ) डिजिटल टोकन का काम करेगा .
यह भी देखे:- Maruti Alto 800 मिल रही है 65 हजार रूपए के अंदर, यकींन नही होता है।
Honda SP 125 मिल रही है मात्र 30 हजार रुपये की कीमत में, आखिर कैसे
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( CBDC ) भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए जाने वाले करेंसी नोटों का डिजिटल स्वरूप है . ये करेंसी नोटों की तरह ही पूरी तरह वैध और मान्य है . इसका इस्तेमाल लेन – देन के लिए किया जा सकता है . एक दिसंबर से इसका रोलआउट देश के चुनिंदा लोकेशन पर किया जाएगा , जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट तक को शामिल किया जाएगा .
Digital Rupee आम आदमी के लिए होने वाला है लांच


3 thoughts on “Digital Rupee आम आदमी के लिए होने वाला है लांच”