Ducati Racing Bike: डुकाटी ने हालमें में अपनी एक नई रेसिंग बाइक को लांच किया है जिसकी कीमत जानकार हैरान रह जायेंगे, लेकिन जैसे इसकी कीमत है ऐसे ही इसके इंजन का पॉवर है। डुकाटी एक फेमस रेसिंग बाइक बनाने वाली कंपनी है जिसमे यह कई बाइक बनाई है जो रेसिंग में में चलाई जाती है।
डुकाटी ने अपनी कुछ बाइक की कीमत बताई जो इस तरह से है Ducati के पैनिगेल वी4 की कीमत 26,49,000 रूपये है, वी4 एस की कीमत 31 लाख 99 हजार और वी4 एसपी2 की कीमत 40,99,000 रूपये बताई जा रही है। इसमें कुछ बाइक हाई और मीडियम रेंज की है जिनकी कीमत में थोडा बहुत अंतर आ सकता है।
डुकाटी की बाइक Ducati Racing Bike पैनिगेल में 1103 सीसी का इंजन दिया है। जिसे और भी बेहतर बनाने के लिए इसके फेयरिंग के निचे कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है जो इसके इंजन को कूलिंग प्रदान करता है।
यह बाइक 2021 में लांच की गयी थी जिसकी तुलना में 2022 में लांच की गयी बाइक की हाईट 15 मिमी बढ़ी की गयी है ।2022 पैनिगेल के एर्गोनॉमिक्स में भी बदलाव किए है। इसके ईंधन की बात करे तो इसमें 17 लीटर का टेंक भी दिया गया है।