Edible Oil Price Today: विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल- तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल सहित लगभग सभी खाद्यतेलों की कीमतों (Edible Oil Price) में गिरावट रही.
बिनौला में कारोबार नगण्य रहने से बिनौला तेल के भाव स्थिर रहे जबकि मक्का खल में मामूली तेजी आई. बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे.
Edible Oil Price Today: मंडियों में सरसों की आवक में गिरावट
बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों की गिरावट के कारण सभी तेल तिलहनों के भाव दबाव में रहे. सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है और इसकी आवक घटकर लगभग 2.75-3 लाख बोरी रह गई है
जबकि देश में सरसों की मांग प्रतिदिन करीब पांच लाख बोरी की है. सभी तेलों में सबसे सस्ता होने के कारण सरसों के रिफाइंड बनाए जा रहे हैं जिस पर रोक लगाये जाने की जरुरत है.
एमआरपी सिस्टम को दुरुस्त किए जाने की जरूरत
सूत्रों ने कहा कि रिफायनिंग नहीं कर सकने वाले आयातकों को आयात करने पर शुल्क में मिलने वाली छूट से वंचित रखा जाना उचित नहीं है.
केवल तेल रिफायनिंग कर उपभोक्ताओं को बेचने वालों को आयात पर शुल्क से छूट देना अपेक्षित परिणाम नहीं देगा क्योंकि जब तक एमआरपी सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक नए आयातित तेलों को भी मनमाने भाव से बेचने पर कौन अंकुश लगाएगा.
एमआरपी की आड़ में सरसों तेल 190-210 रुपये लीटर के भाव में बिक्री
सरसों तेल के मामले में थोक भाव घटने के बाद भी उपभोक्ताओं को 150-151 रुपये लीटर के बजाय एमआरपी की आड़ में सरसों तेल 190-210 रुपये लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है.
सरकार को पहले एमआरपी व्यवस्था को दुरुस्त करने का इंतजाम करना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि सरकार खाद्य तेलों के स्टॉक लिमिट लगाती है और
बाद में छापेमारी की जाती है लेकिन इन उपायों का कोई स्थायी मनोवांछित परिणाम नहीं मिलता है. समस्या की असली जड़ एमआरपी को दुरुस्त करने की पहल होनी चाहिए.
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे-
सरसों तिलहन- 7,515-7,565 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली- 6,815 – 6,950 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,950 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल- 2,660 -2,850 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,395-2,475 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,540 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी- 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,650 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,380 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना- 6,950-7,050 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 6,650- 6,750 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल