Electric Car Mahindra XUV400 ने आखिर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसके उप्पर से पर्दा उठा ही लिया है आपको बता दे की आनंद महिंद्रा ने यह बताया की वह सितम्बर में इसके उप्पर से पर्दा उठा लेंगे जिसकी जानकारी के अनुसार बता दे की यह कार टाटा नेक्सान को टक्कर दे सकती है।
महिंद्रा यह कार को शुरुआत में देश के 16 शहरो में लांच करेंगा जिसके बाद इसे पुरे देश भर में लांच किया जायेंगा, इसकी स्पीड की बात के तो यह 0 सेकंड से 60 किमी तक की स्पीड और 0.8 में 100 किमी तक की स्पीड पकड़ लेने की बात कही गयी है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 456 किमी तक की रेज दे सकती है।
इसके कीमत की बात तो इसकी कीमत जनवरी 2023 में ही पता चलेंगी जिसके लिए यह नवम्बर से जनवरी के बीच रोड पर दिखाई देने और टेस्ट ड्राइव की बात कहि गयी है।
महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है. इसे IP 67 सर्टिफिकेशन हासिल है. XUV 400 EV में ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट की भी सुविधा दी गई है. कार की मोटर की बात करें तो यह 310nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है. इस तरह से इसकी बैट्री की भी ग्यारंटी लेने की बात कहि गयी।
और इसके कलर की बात करे तो इसमें मुख़्य रूप से पांच कलर-सैटिन कॉपर फिनिश में ड्यूल टोन रूफ ऑप्शन के साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू कलर में उपलब्ध होगी. इसके अलावा यह कार सिंगल पेडल टेक्नोलॉजी से लैस है.