इस Electric Scooter से 3 रु में करेंगे 30 किलोमीटर की सवारी

इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) की मांग में तेजी आई है. महंगे होते पेट्रोल-डीजल के बीच लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट कर रहे हैं.

लेकिन किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड के पीछे उसकी रेंज सबसे अहम है. कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज के बाद जितनी अधिक दूरी तय करेगी.

उतनी ही मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ेगी. साथ ही ये भी जरूरी है कि कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रति किलोमीटर का सफर कम खर्च में तय करे. भारतीय मार्केट में लंबी रेंज के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके हैं,

लेकिन TVS महज 3 रुपये प्रति दिन के खर्च पर चलने वाला स्कूटर लेकर आई है.

कंपनी का दावा है कि उसका आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3 रुपये के खर्च पर हर दिन चलेगा.

अगर वाकई TVS ने ऐसा स्कूटर उतारा दिया है, तो ओला S1 और ओकिनावा जैसी कंपनियों को बाजार में तगड़ी टक्कर मिलने वाली है.

Electric Scooter: कैसे बचाएगी हजारो रुपये

TVS मोटर्स ने iQube की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि किसी भी पेट्रोल के स्कूटर में एक लीटर फ्यूल के लिए कम से कम 100 रुपये खर्च करने होते हैं.

इस तरह अगर कोई एक दिन में 30 किलोमीटर स्कूटर से सफर करता है, तो प्रति लीटर 50 किमी के एवरेज के हिसाब से स्कूटर से 50,000 किमी चलने का खर्च करीब एक लाख रुपये आता है.

इस Electric Scooter से 3 रु में करेंगे 30 किलोमीटर की सवारी
1500x900 348164 tvs iqube 1

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!