Electric Scooter: भारतीय बाजारों में जल्द से अप्न कब्ज़ा ज़माने वाली स्कूटर निर्माता कंपनी HOP Electric ने अपना दाब दबा बना लिया जिसके चलते इसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक हो चुकी है इसके कुछ ऐसे फीचर्स है जिसकी वजह से इसकी डिमांड बहुत अधिक बढ़ गयी है।
आपको बता दे की HOP OXO और Oxo X यह दो बाइक लांच की गयी है जिसके डिज़ाइन और फीचर्स के लिए बेहतरीन मानीजाती है HOP OxO की कीमत की बात करे तो यह शुरुआती कीमत 1,24,499 रुपए एक्स एक्स शोरूम द्वारा है.
इसके OXO x वेरिएंट में Turbo मोड मिलता है. यह बाइक 4 सैकेंड में 0-40 km की रफ्तार हासिल कर देती है. इसकी कीमत 1,24,999 रुपए एक्स शोरूम द्वारा दी गयी है. यह 6.3 kw का पीक जनरेट करती है.वहीं इसका मोटर IP67 सर्टिफाइड है. इस पर पानी का कोई असर नहीं होता है.
इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें इको पॉवर sports, और Turbo शामिल हैं. इसके ऑप्शन वेरिएंट में तीन राइडिंग मॉड्स भी उपलब्ध हैं. हर मोड अलग अलग स्पीड और रेंज देता है. इसके OXO और OXOx वैरिएंट में 3kw का मोटर दिया गया है जो इसे और भी बेहतरीन बनाता है. जो 5.2kw का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 185 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इसका IP67 सर्टिफाइड है जिस पर पानी का असर नहीं होता.
और इसके बेटट्री को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और और इसके पोर्टेबल बेटट्री को चर्ग करने के लिए 70 मिनट का समय लगता है।
1 thought on “Electric Scooter: 50 पैसे में चलेंगी 1 किमी तक यह स्कूटर, जाने इसके बेहतरीन फीचर्स।”