December 3, 2023
laptop1 1667240651

Filpcart sell : फ्लिपकार्ट की बम्पर सेल केवल 7000 रुपये में घर लाये नया लैपटॉप, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Filpcart sell : फ्लिपकार्ट सेल में कम कीमत में लैपटॉप खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें Primebook Wifi MT8183 लैपटॉप की कीमत 8,990 रुपये है, और ASUS Chromebook Celeron Dual Core N4020 लैपटॉप की कीमत 10,990 रुपये है। इन लैपटॉप को खरीदने पर बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

यह भी देखे:-Puja hegde look: पूजा हेगड़े का पीली साडी़ मे देखे सिम्पल लूक, चमक रही है चाँद जैसे

फ्लिपकार्ट सेल में सबसे कम कीमत में लैपटॉप खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। सेल में ग्राहक स्मार्टफोन से सस्ते में लैपटॉप खरीद सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में मात्र 7000 रुपये में नए लैपटॉप खरीदे जा सकते हैं, जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में महंगे लैपटॉप को टक्कर देते हैं। यह फीचर लोडेड लैपटॉप हैं।

Primebook Wifi MT8183

Filpcart sell : फ्लिपकार्ट की बम्पर सेल केवल 7000 रुपये में घर लाये नया लैपटॉप, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

इस लैपटॉप की कीमत 18,999 रुपये है, लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर मात्र 8,990 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। यह एक 11.6 इंच वाला लैपटॉप है। इसका वजन करीब 1 किग्रा. है। लैपटॉप रॉयल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसमें प्राइम ओएस का सपोर्ट दिया गया है।

लैपटॉप 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। लैपटॉप को बैंक डिस्काउंट ऑफर में खरीदने पर 10 फीसद डिस्काउंट के साथ 1500 रुपये की अधिकतम छूट दी जा रही है।

यह भी देखे:-Suzlon Energy निवेशकों के लिए बुरी खबर! मुह के‌ बल गिरा Suzlon Energy शेयर, जानकारों ने बताया कारण

इसके अलावा लैपटॉप को 1,499 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। लैपटॉप की खरीद पर 8,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसमें मीडियाटेक 8182 का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी देखे:-Bajaj Pulsar को मशल के रख देंगी Yamaha MT बाइक, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

ASUS Chromebook Celeron Dual Core N4020

इस लैपटॉप क कीमत 24,990 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट से 10,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। लैपटॉप की खरीद पर 10,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही बैंक डिस्काउंट के तौर पर अधिकतम 1500 रुपये की छूट हासिल कर पाएंगे। लैपटॉप 11.6 इंच एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े