December 5, 2023
images 11 5

Fortuner को तहस नहस कर देंगा Mahindra Bolero का जहरीला लुक , देखे दमदार इंजन के साथ दे दनादन फीचर्स |

Fortuner को तहस नहस कर देंगा Mahindra Bolero का जहरीला लुक , देखे दमदार इंजन के साथ दे दनादन फीचर्स | भारतीय शहरों और गांवों में महिंद्रा की एसयूवी को लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको महिंद्रा की एक एसयूवी के बारे में बताएंगे जिसकी लोकप्रियता शहर से लेकर गांव तक काफी ज्यादा है। हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम महिंद्रा बोलेरो है।

यह भी देखे:-Suzlon Energy की आज शुरुआत हुई 28 रूपए से लेकिन बंद होते तक दिया झटका

कंपनी की योजना इस एसयूवी को नए अपडेट के साथ दोबारा बाजार में उतारने की है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी एसयूवी के लुक में कई बदलाव करने जा रही है। इसके इंजन को भी अपडेट किये जाने की बात कही जा रही है। देश के एसयूवी बाजार में महिंद्रा बोलेरो काफी लोकप्रिय है। ग्राहक इसे खूब खरीदते हैं. ऐसे में अब कंपनी इसका नया मॉडल बाजार में उतारने जा रही है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ज्यादा केबिन स्पेस के साथ-साथ बेहतर बूट स्पेस भी उपलब्ध करा रही है।

नई महिंद्रा बोलेरो लुक

Fortuner को तहस नहस कर देंगा Mahindra Bolero का जहरीला लुक , देखे दमदार इंजन के साथ दे दनादन फीचर्स |

लुक और डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो के लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी रूफ रेल्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लेंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप देती है। जिससे इस एसयूवी का लुक काफी बेहतर हो जाता है। महिंद्रा बोलेरो में देखने को मिलेगा किलर लुक। महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स के बारे में. अगर इंजन की बात करें तो न्यू महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर mHawk 75 डीजल इंजन दे सकती है। जो अधिकतम 75 एचपी की पावर के साथ-साथ 210 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा बोलेरो के इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी देखे:-MP Assembly Election 2023: प्रियंका गाँधी ने शिवराज सरकार पे सादा सीधा निसाना, जाने क्या कह दिया

फॉर्च्यूनर को मात देने के लिए थार लुक में आ रही है महिंद्रा बोलेरो, शानदार फीचर्स ऐसे कि प्रीमियम कारें भी फेल, कम कीमत में ज्यादा आराम और स्पेस महिद्रा मोटर्स 2023 की शुरुआत में

अपनी दमदार गाड़ियों के साथ ऐसा करती नजर आ रही है। महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पिय और थार के दम पर साल 2022 में नंबर वन मोटर कंपनी बनने का खिताब हासिल किया था और अब 2023 की शुरुआत में महिंद्रा इसकी तैयारी में है। अपनी बोलेरो को नए अवतार में लाएं।महिंद्रा बोलेरो में अपडेटेड फीचर्स के साथ दमदार माइलेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर एयरपोर्ट पर प्रिंटेड जैकेट्स के साथ शॉर्ट्स पहने स्पॉट हुईं Nora Fatehi, एक्ट्रेस की अदाओं ने सर्दी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये सस्ती बाइक, देख लीजिए आपको कौन सी है पसंद