Godrej एफएमसीजी गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस खबर के बाद गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर की खरीदारी बढ़ गई।
Godrej कितना है शेयर भाव:
फिलहाल, गोदरेज कन्ज्यूमर का शेयर भाव 785 रुपए के स्तर पर आ गया है। एक दिन पहले के मुकाबले 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि 7 मार्च को शेयर का भाव 660.20 रुपए पर था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर है। ठीक एक माह बाद अब शेयर के भाव में 125 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
क्या है कंपनी को उम्मीद: गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स को जनवरी से मार्च के बीच घरेलू बाजार में दहाई अंक के निकट बिक्री वृद्धि होने की उम्मीद है। यह पूरी तरह से कीमत-नियंत्रित वृद्धि होगी।
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कंपनी ने कहा कि समेकित स्तर पर जनवरी से मार्च तिमाही में लगभग दहाई अंक की बिक्री वृद्धि
लेकिन सालाना आधार पर ईबीआईटीडीए मुनाफा कम रहने का अनुमान है। गोदरेज कन्ज्यूमर ने कहा कि इसकी वजह लागत बढ़ना और कंपनी के इंडोनेशिया स्थित कारोबार का कमजोर प्रदर्शन है।