Gold and Silver Price in MP: शादियो के सीज़न मे सोना कम होते हुये दिख रहा है और ऐसे मे अब चाँदी की कीमतों मे इजाफा देखने के लिए मिल रहा है , आपको बता दे की, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की बिकवाली बढ़ने और निवेशकों की सोने में मांग अब कमजोर रहने से उनके वायदा टूटता जा रहा है।
और बताया यह भी जा रहा है की , इसका प्रभाव भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह के पहले ही दिन इंदौर में सोना केडबरी नकद में 200 रुपये टूटकर 51700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि वैवाहिक सीजन के चलते सोने और चाँदी मे गहनों में ग्राहकी बराबर बनी हुई है।
और सोने की कीमतें घटने से ग्राहकों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। और जैसे जैसे सोने की कीमतों मे घटते दिख रही है और चाँदी की कीमतों मे अधिक इज्जफा देखने के लिए मिल रहा है ।
वहीं चांदी वायदा में पूछताछ बढ़ने से वायदा मजबूत रहा। इसके चलते इंदौर में चांदी चौरसा नकद में 500 रुपये उछलकर 61800 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गई। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1817 नीचे में 1786 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.29 नीचे में 20.86 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
Gold and Silver Price in MP
इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर में रवा 51700 सोना (आरटीजीएस) 51500 सोना 22 कैरेट (91.60) 47175 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना केडबरी 51900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 61800 चांदी कच्ची 61900 चांदी (आरटीजीएस) 61300 रु. प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 61300 रुपये पर बंद हुई थी। इंदौर में इसके पहले शुक्रवार को सोना केडबरी 52970 रुपये रहा था।
चांदी चौरसा 61300 रुपये, चांदी कच्ची 61400 रुपये और चांदी (आरटीजीएस) 61100 रुपये प्रति किलो रही। इंदौर सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 60,800 रुपये पर बंद हुई। उधर उज्जैन में शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 52000 रुपये, सोना रवा 51900 रुपये, चांदी पाट 61400 रुपये, चांदी टंच 61300 रुपये, सिक्का 800 रुपये प्रति नग था।