Gold Price : सोना खरीद्द्ते समय रखे इन खास बातो का ध्यान, रखनी चाइये यह सावधानिया, सोना खरीद्द्ते समय बहुत से लोग धोकाधडी का शिकार हो जाते है जिसके साथ ही यह कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां होना बहुत जरुरी है इतना ही नही आप कितने कैरेट वाला सोना खरीद रहे हैइसके साथ हि इसका क्या भाव चल रहा है इसकी भी जानकारी आपको होना काफी जरुरी है आइये देखते है सोना खरीद्द्ते समय किस बातो का ध्यान रखना चाइये।
यह भी देखे:- Gold Price Today: सोने के भाव में फिर देखने के लिए मिली है तेजी 24 नवम्बर को यह रहा भाव
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
Table of Contents
यदि आप सोना खरीदने के शौकीन है तो आपको इन बातो का खास ध्यान रखना चाइये हमेशा ही ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वाला हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदना चाइये। जैसे की आपके आधार कार्ड पर 12 अंकों का नंबर होता है, ऐसे ही सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क वाला कोड छपा होता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। यह देखना जरुरी है।
ये नंबर अल्फा न्यूमेरिक यानी कुछ ऐसे हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
यह भी देखे:- Today Gold Price: आज सोने के दाम स्थिर तो वही चांदी के भाव में देखि बढ़ोतरी, यह है आज के सोने के भाव।
कैश पेमेंट न करें, बिल लें
यदि आप भी सोना खरीदते समय कैश न देकर UPI और डिजिटल बैंकिंग से पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये से भी पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट किये गए बिल की रिसिप्ट लेना न भूले यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें। अन्यथा आप किसी भी प्रकार की धोका धडी का शिकार हो सकते है।
रीसेलिंग पॉलिसी जान लें
यदि आप भी सोने को निवेश करने की तरह देखते या खरीद्द्ते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें। इसके साथ ही कुछ और भी तरह की महतवपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा दी गयी है आप जाकर देख सकते है।
यह भी देखे:- Gold Silver Rate: शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही महंगा हुआ सोना
One thought on “Gold Price : सोना खरीद्द्ते समय रखे इन खास बातो का ध्यान, रखनी चाइये यह सावधानिया”