Gold price today : इस तरह से होती है सोने की शुद्धता पर भाव, यह करता है सोने का भाव तय, शादियों का सीजन नजदीक है ऐसे में सराफा बाजार में फिर से भारी भीड़ देखने के लिए मिलने वाली है सराफा बाजार में शादी के सीजन से पहले ही सोने के भाव में गिरावट को आका गया है जो तेजी से होने वाली है यह भाव कौन तय करता है और कहा से होता है इसके बारे में हम आपको एक जानकारी देने वाले है।
यह भी देखे:- Gold Price Today: अब घर बैठे पता कर सकते है सोने और चांदी के भाव, यह रही पता करने की आसान स्टेप
आखिर किस आधार पर सोने के भाव तय किये जाते है और सोने के भाव किस तरह से उतार चड़ाव देखने के लिए मिलता है जिसकी वजह से मार्केट में काफी चर्चा होती है आइये जानते है।
यह भी देखे:- TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही, कीमत
IBJA शुद्धता के हिसाब से जारी करता है रेट्स
IBJA (India Bullion and Jewellers Association Ltd) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज दोनों की तरफ से हो गोल्ड के रेट्स जारी करते हैं। यह भाव अलग-अलग शुद्धता को देखते हुए जारी किए जाते हैं। सोने की इन कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज नहीं होते हैं। इन कीमतों के ऊपर टैक्स और मेकिंग चार्ज लगने के बाद ही आपको बाजार में गोल्ड की ज्वैलरी मिलती है। इस आधार पर आपको सोने के भाव दिखाए जाते है जो पूरी तरह से चेक किये गए होते है।
यह भी देखे:– Gold Rate Today: जाने इस तरह से कौन सा सोना ज्यादा शुद्ध होता है 24 कैरेट या 22 कैरेट
One thought on “Gold price today : इस तरह से होती है सोने की शुद्धता पर भाव, यह करता है सोने का भाव तय”