November 5, 2024
20220324 084419

Gold Price Update: सोना 4563 रुपये हुआ सस्ता, अब सिर्फ 30208 रुपये में खरीदें

Gold Price Update: अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

यह भी पढ़े – CLICK HERE

रूस और युक्रेन के बीच पिछले 28 दिनों से जारी युद्ध के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव को दौर जारी है।

Join Whatsapp Group CLICK HERE

इसी कडी में इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में जहां थोड़ी तेजी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में मामूली कमी दर्ज की गई है।

इस तेजी के बावजूद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 4563 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12296 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। फिलहाल सोना करीब 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67700 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है। 

पिछले कारोबारी दिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोना 133 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 41 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई। 

बुधवार को सोना (Gold Price) 133 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51637 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सोना 51504 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver Price) 41 रुपये सस्ता होकर 67734 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 67775 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

Gold Price Update 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना 133 रुपये महंगा होकर 51637 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 132 महंगा होकर 51430 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 121 महंगा होकर 47299 रुपये,

18 कैरेट वाला सोना 100 रुपये महंगा होकर 38728 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 78 रुपये महंगा होकर 30208 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

Gold Price Update
Gold Price Update

ऑलटाइम हाई से सोना 4563 और चांदी 12296 रुपये मिल रहा है सस्ता

Gold Price Updateइस तेजी के बाद भी बुधवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4563 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था।

आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12296 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

 24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

Gold Price Update 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

Gold Price Updateअगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!