May 6, 2024
20220509 211130

Gold-Silver Price Today: चांदी हो रही है सस्ती, सोने मे मामूली उछाल।

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) यानी 9 मई की सुबह सोने की कीमतों (Gold Rates) में मामूली उछाल आया है, जबकि चांदी के भाव (Silver Rates) में गिरावट देखने को मिली है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 9 मई की सुबह 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बिक रहा है.

जबकि चांदी (Silver Price) के भाव में बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार शाम की तुलना में मामूली गिरावट आई है. बता दें कि लंबे समय से सोना 51 हजार के पार तो चांदी 62 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक बिक रही है.

ibjarates.com के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट मामूली उछाल के साथ 51699 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट सस्ता होने के साथ अब 62352 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के लेटेस्ट  रेट

 शुद्धताशुक्रवार शाम का भावसोमवार सुबह की भावरेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    51692516997 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     51485514927 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     47350473566 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     38769387745  रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     30240302444 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो)999     6253062352178 रुपये (सस्ती)

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

शुक्रवार से अब तक कितने बदल गए रेट?

ibja
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. जबकि 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. इसके अलावा 14 कैरेट की ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Gold-Silver Price Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर