April 27, 2024
Rosa Bonheur

Google Doodle: आज गूगल मना रहा है कि प्रसिद्ध चित्रकार Rosa Bonheur की 200वीं जयंती,जाने आखिर कौन है रोजा बोनहेउर ?

Google Doodle: Google अक्सर किसी खास दिन व मौके को Doodle के सेलिब्रेट करना नहीं भूलता. यहां कि कंपनी महान व प्रसिद्ध ​हस्तियों को भी Doodle Rosa Bonheur के जरिए सम्मान प्रकट करती है. ऐसे में आज यानि 16 मार्च का Doodle भी बेहद ही खास है. क्योंकि Google Doodle के जरिए कंपनी प्रसिद्ध चित्रकार Rosa Bonheur की जयंती मना रही है.

Join Whatsapp Group – CLICK HERE

(Rosa Bonheur 200th Birth Anniversary) आइए जानते हैं Rosa Bonheur पर बनाए गए Google Doodle की खासियत.

क्यों खास है आज का Google Doodle

Google Doodle की बात करें तों आज यानि 16 मार्च को फ्रांसीसी चित्रकार रोजा बोनहेउर की 200वीं जयंती मनाई जा रही है. आज बनाए गए डूडल में चित्रकार रोजा बोनहेउर को चित्रकारी करते हुए दिखाया गया है. बता दें कि रोजा बोनहेउर ने कला के क्षेत्र में महिलाओं को प्रेरित किया है.

Google Doodle में रोजा बोनहेउर की एनिमेटेड तस्वीर (Google Doodle Animated Photo) लगाई गई है जो कि दिखने में काफी आकर्षक लग रही है. ग्राफिक में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बोनहेउर को दिखाया गया है. जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे आपको रोजा बोनहेउर से जुड़ी कई अहम जानकारियां एक (Google India) साथ मिल जाएंगी. 

Google Doodle: आज गूगल मना रहा है कि प्रसिद्ध चित्रकार Rosa Bonheur की 200वीं जयंती
Google Doodle: आज गूगल मना रहा है कि प्रसिद्ध चित्रकार Rosa Bonheur की 200वीं जयंती

जानिए कौन है Rosa Bonheur?

Rosa Bonheur का जन्म 16 मार्च 1822 में फ्रांस के बोर्डो में हुआ था. इन्होंने कला के क्षेत्र काफी नाम कमाया. Rosa के सफल ​करियर ने ही कला के क्षेत्र में महिलाओं की भावी पी​ढ़ी (Rosa Bonheur Career) को प्रेरित किया है.

Rosa की प्रारंभिक कलात्मक शिक्षा उनके पिता के द्वारा हुई थी और उनके पिता एक मामूली लैंडस्केप पेंटर थे. जब Rosa ने कला में अपना करियर शुरू किया था तब उनकी आकांक्षाएं उस समय की महिलाएं के लिए अपरंपरागत थीं. खास बात है कि Rosa ने कला के क्षेत्र में एक पशु चित्रकार और मू​र्तिकार के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर