Google गूगल भारत में अपना नया कार्यालय खोलने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुका है. इसके लिए भर्तियां भी शुरू हो चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं भर्ती प्रक्रिया के बारे में सबकुछ..
गूगल में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. गूगल जल्द ही भारत में एक नया कार्यालय खोलने जा रहा है. पुणे में ऑफिस स्पेस के लिए जगह भी तलाश ली गई है. उम्मीद है कि साल के दूसरे छमाही में गूगर पुणे में अपना नया कार्यालय खोल देगा.
गूगल में यहां जारी है भर्ती प्रक्रिया
गूगल ने भारत में अपने नए कार्यालय के लिए भर्ती भी शुरू कर दी है. इन नई भर्तियों की प्रक्रिया गूगल के गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु कार्यालय में जारी है.
एंडवांस्ड क्लाउड टेक्नलॉजी के लिए हायरिंग
गूगल ये नई भर्तियां एंडवांस्ड क्लाउड टेक्नलॉजी के लिए कर रहा है. भारत में गूगल क्लाउड इंजीनियरिंग के वीपी अनिल भंसाली ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गूगल क्लाउड के लिये आवश्यक टैलेंट पूल भारत में मौजूद है, भारत गूगल के लिये सबसे बढ़िया लोकेशन है.
ग्लोबल इंजीनियरिंग टीम के साथ मिलकर होगा काम
उन्होंने बताया कि बीते 12 महीनों में भारत के टॉप इंजीनियरिंग टैलेंट को भारत में बनने वाले डेवलेपमेंट सेंटर के लिये हायर किया गया है. भारत के ये टैलेंट ग्लोबल इंजीनियरिंग टीम के साथ मिलकर एंडवांस्ड क्लाउड टेक्नॉलोजी पर काम करेंगे.