Republic Day: 73वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे बंद रहेंगे ये रास्ते 

Republic Day: 73वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे बंद रहेंगे ये रास्ते 

Republic Day: 73वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे बंद रहेंगे ये रास्ते 

Republic Day 73 वें गणतंत्र दिवस-2022 की परेड 26 जनवरी को होगी. आज इन रास्तों को बंद किया गया है. आइये आपको बताते हैं किन रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी.

 

नई दिल्लीः 26 जनवरी के लिए दिल्ली के राजपथ पर परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. Republic Day गणतंत्र की परेड को देखते हुए 25 जनवरी की रात 11 बजे के बाद से ही विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ आदि मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित है.

बंद रहेंगे ये रास्ते

26 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से लेकर परेड खत्म होने तक यह रास्ते बंद रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि परेड वाले दिन सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक राजपथ पर आने से बचें.

26 जनवरी को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश व निकास बंद रहेगा.

परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस गोलचक्कर, तिलक मार्ग रेडियल रोड से लेफ्ट टर्न, सी-हेक्सागॉन राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेकर नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर एक पर खत्म होगी.

15 साल से छोटे बच्चों को अनुमति नहीं

जो अभिभावक अपने बच्चों को Republic Day गणतंत्र दिवस की परेड में ले जाने की सोच रहे हैं, तो उन्हें ये ध्यान रखना होगा कि उनका बच्चा अगर 15 साल से कम उम्र का है तो उन्हें परेड देखने की अनुमति नहीं होगी.

Republic Day: 73वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे बंद रहेंगे ये रास्ते 
Republic Day: 73वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे बंद रहेंगे ये रास्ते

इन रास्तों को चुनें

दिल्ली पुलिस के बताए अनुसार पूर्व से पश्चिमी इन रास्तों का उपयोग करें. लोग पूर्व से पश्चिमी रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और मंदिर मार्ग होकर आ-जा सकते हैं.

रिंग रोड, बुलेवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड गोलचक्कर होकर आ-जा सकते हैं.

नार्थ से साउथ इन रास्तों का उपयोग करें

नार्थ से साउथ जाने के लिए लोग रिंग रोड, आश्रम चौक, सरायकालेखां, आईपी फ्लाईओवर, राजपथ व रिंग रोड होकर जाएं. मदरसा, लोधी रोड टी पाइंट, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड- मंदिर मार्ग होकर आ-जा सकते हैं.

सिटी बसें यहां खत्म हो जाएंगी

26 जनवरी Republic Day को सिटी बसें पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, अराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट गोलचक्कर, आईएसबीटी-सराय कालेखां, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान-भैरों रोड, हनुमान मंदिर-यमुना बाजार, मोरी गेट, आईएसबीटी-कश्मीरी गेट और तीस हजारी कोर्ट पर खत्म हो जाएंगी.

दो मेट्रो बंद रहेंगी

Republic Day 26 जनवरी को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश व निकास बंद रहेगा.

ऑटो व टैक्सी को अनुमति नहीं

26 जनवरी Republic Day को किसी भी ऑटो और टैक्सी को इन रास्तों पर प्रवेश करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये मार्ग हैं- मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, जीपीओ गोलचक्कर ,अशोक रोड से पटेल चौक गोल चक्कर व

संसद मार्ग तक, टॉल्स्टॉय मार्ग क्रॉसिंग मार्ग पर टॉल्स्टॉय मार्ग तक कस्तूरबा गांधी मार्ग क्रॉसिंग, कस्तूरबा गांधी मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग  से मंडी हाउस गोलचक्कर तक, भगवान दास रोड, मथुरा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड से सुब्रमण्यम भारती मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड क्रॉसिंग, हुमायूं रोड क्यू-पॉइंट तक, कालार मार्ग आदि.

इनके उड़ने पर रोक लगा दी गई है

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग के उड़ने पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोक लगा दी गई है. ये प्रतिबंध 15 फरवरी तक लगाया गया है.

 

1 thought on “Republic Day: 73वां गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मे बंद रहेंगे ये रास्ते 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter