GRADUATE CAT PET : आप तमाम तरह के पेट्स से मिले होंगे और आपने बहुत से होशियार और समझदार जानवरों के बारे में सुना और पढ़ा होगा.
हालांकि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आप आज तक किसी पढ़ी-लिखी और ग्रैजुएट बिल्ली से नहीं मिले होंगे.
अमेरिका के टेक्सस में रहने वाली सूकी नाम की एक पालतू बिल्ली (Pet Cat Becomes Graduate with Owner) होशियार होने के साथ-साथ ग्रैजुएट है, वो भी बाकायदा रेगुलर क्लासेज़ करने के बाद.
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस (University of Texas) में पढ़ने वाली फ्रैंसिस्का बॉर्डियर (Francesca Bourdier) के पास सूकी नाम की एक बिल्ली है, जो हर वक्त उनके ही साथ रहती है.
पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के दौरान जब फ्रैंसिस्का लैपटॉप पर अपनी ऑनलाइन क्लासेज़ लिया करती थीं, तो भी सूकी पूरे टाइम उनके साथ बैठी रहती थी.
फॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्ली किसी स्टूडेंट की तरह पूरी क्लास अटेंड करती थी.
GRADUATE CAT PET ग्रैजुएट हो गई बिल्ली
बिल्ली की मालकिन फ्रैंसिस्का बताती हैं कि उनकी हर ऑनलाइन क्लास को बिल्ली ने अटेंड किया है. वे बताती हैं कि सूकी कभी भी उनसे दूर नहीं रहती.
जैसे ही वे अपने लैपटॉप को लेक्चर्स के लिए खोलती थीं, उनकी बिल्ली भी उत्साहित होकर उनके साथ बैठती थी और पूरी बातें सुनती थी.
क्लास खत्म होने तक वो लैपटॉप के बगल बैठकर सब सुनती थी. चूंकि बिल्ली हर दिन फ्रैंसिस्का के साथ रही थी, इसलिए जब ग्रैजुएशन डे की बारी आई तो वे उसे भी अपने सेरेमनी में लेकर गईं.
ग्रैजुएशन ड्रेस में नज़र आई बिल्ली
फ्रैंसिस्का ने उसके लिए खास ड्रेस भी बनवाई, जो ग्रैजुएशन डे पर बाकी लोगों की ड्रेस से मैच कर रही थी. फ्रैंसिस्का ने अपने साथ बिल्ली की कुछ पिक्चर्स भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से शेयर कीं.
ग्रैजुएशन गाउन और कैप में बिल्ली काफी अच्छी लग रही थी. वो बात अलग है कि उसे कोई डिग्री नहीं मिली, लेकिन हर स्टेज पर उसका होना ही काफी थी. लोगों को भी सूकी की ये स्टोरी काफी पसंद आ रही है.