Hero Motocorp से ज्यादा TVS Motor ने बेच दी नवम्बर के महीने में 3 लाख से अधिक बाइक, इतनी बढ़ी सेल, (Indian two-wheeler market) में आये दिन हर कंपनी अपना बेहतर प्रदर्शन करती है हाल ही में टीवीएस कंपनी ने अपनी नवम्बर के महीने की सेल्स रिपोर्ट को जारी किया गया है जिसमे 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है जो पिछले साल 2022 में नवम्बर के महीने में 2,77,123 व्हीकल बेचे थे लेकिन साल 2023 में नवम्बर के महीने में 3,64,231 यूनिट बेच दी है।
यह भी देखे:- Royal Enfield Bullet 350 price: नई बुलेट 350 को अपडेट करने के बाद मिल रही है इतने रूपए में, आती है 5 कलर आप्शन में।
Sales of two-wheelers in the domestic market
टीवीएस कंपनी ने बताया की अपने नवम्बर के महीने में 30 दिन में ही पिछले साल के मुकाबले 34प्रतिशत की बढ़ोतरी देखो है जिसमे बाइक, स्कूटी, और तीन पहिया वाहन भी शामिल है इन सभी को मिलाकर 3,52,103 यूनिट बेच दी है जो पिछले साल 2022 में नवम्बर के महीने 2,63,642 यूनिट बेचीं है कंपनी ने घरेलु मार्केट में पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखो है।
यह भी देखे:- Cars Price Hike : टाटा, महिंद्रा और मारुती के बाद यह कार निर्माता कंपनी भी बढ़ाने वाली है कार की कीमत
कंपनी (TVS Motor Company) ने बताया की अपनी सेल्स रिपोर्ट काफी बढ़ी है लेकिन तिनपहिया वाहनों की बिक्री काफी कम हो चुकी है टीवीएस कंपनी तीन पहिया वाहनों का भी बड़ा निर्यता करता है और बनाता भी लेकिन नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 यूनिट (नवंबर 2022 में) की तुलना में घटकर 12,128 यूनिट (नवंबर 2023 में) रह गई। इसके अलावा, नवंबर में कंपनी का कुल निर्यात घटकर 75,203 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 84,134 यूनिट था।
यह भी देखे:– 2024 के इस महीने में लांच होने वाली है 5-Door Thar, मिलते है यह खास फीचर्स
3 thoughts on “Hero Motocorp से ज्यादा TVS Motor ने बेच दी नवम्बर के महीने में 3 लाख से अधिक बाइक, इतनी बढ़ी सेल”