Hero Motorcycle देशभर में बढ़ते दोपहिया वाहन है जिसमे यह अपने कई तरह के अलग अलग मॉडल को लांच करने की तैयारी करने में लगा हुआ है जिसके चलते अब इन कंपनियो की बाइक में इजाफा किया गया है हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया की अब हीरो की बाइक में कितने रूपए तक बढ़ोतरी होंगी और कौन सी बाइक कितने रूपए में मिलेंगी।
यह भी देखे:- Winter Special Recipe: सर्दियो के सीजन में करे आटे की पिन्नी का सेवन, नही पकड़ेंगी कोई बीमारी
Rare Note: यह 100 रूपए का नोट कैसे करवाता है कमाई, कीमत जानकर यकीन नही होंगा।
दिसंबर के शुरूआती दौर में ही हीरो hero motocorp ने अपने ग्राहकों को एक झटका दिया है कंपनी ने बताया है की मैन्युफेक्चरिंग में अब पहले से अधिक लागत और बिक्री कम होने पर यह महंगा किया जा रहा है कंपनी ने पहले से अधिक 9 प्रतिशत की घाटे में चल रही है। जिसके चलते यह अक्सर अपने नए नए मॉडल और वेरिएंट को लेकर आते रहते है।
कंपनी ने बताया था की उन्हें 9 प्रतिशत तक का लॉस हुआ था जिसमे उन्होंने अब 682 करोड़ रुपये रह गया है। जिसके बाद चल रहे फाइनेंसिंग इयर में उन्हें 748 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ हऐ जिसके साथ मैन्युफेक्चरिंग में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी देखने के लिए मिली है।
कितनी बढ़ेंगी कीमत
हीरो कंपनी की बाइक हो या स्कूटर इसमें सभी की कीमतों में इजाफा हुआ है जिसके चलते इन सभी की कीमत अब बढ़ते ही क्रम में दिखाई देंगी बताया गया है की हीरो के दोपहिया वाहनों की कीमत 1500 रूपए तक अधिक बढ़ी हुई है। जो अब पहले से अधिक् महँगी हुई है।
यह भी देखे:– Rare Coin: यह पुराण गेंहू की पत्तियो वाला सिक्का देंगा आपको 3 लाख रूपए तक, आखिर कैसे
Apache RTR 160 4V ने लांच किया अपना स्पेशल एडिशन, मचाया गर्दा