Honda CB Shine भारत में बहुत अधिक जलवा भिखेर रही है जिसमे अपनी अलग ही पहचान बनाने में लगी हुई यह कंपनी होंडा ने सबसे ज्यादा बाइक बेचीं है जिसमे यह फिर भी तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है सबसे अधिक Hero Splendor है इसके बाद तीसरे नंबर पर होंडा की सीबी साइन है यह इस लिए है क्यों की इसे टक्कर देने के लिए नही है।
हीरो होंडा साथ में रहते हुए भी अपना जलवा भिखेरने में कम नही थी जिसके साथ ही हीरो होंडा कुछ समय बाद अलग होने के साथ साथ अपना मार्केट और भी अधिक बना लिया है जिसके साथ हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गयी इसके बाद होंडा तीसरे नंबर पर बनी रही। सबसे अधिक हीरो की स्प्लेंडर दूसरे नंबर पर हीरो की HF Deluxe इसके बाद होंडा की सीबी साइन है जो सबसे अधिक बिकी ।
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान यह बिक्री के मामले में टॉप-3 में शामिल रही है. पहले पायदान पर हीरो स्पलेंडर बाइक रही. 26.65 लाख यूनिट की बिक्री के साथ इसने 35.49 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया।
होंडा सीबी शाइन को 11.01 लाख यूनिट की बिक्री और 14.67 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान मिला. हालांकि अगर 125 सीसी सेगमेंट की बात करें तो होंडा सीबी शाइन का कोई टक्कर नहीं है. इस सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है.
होंडा की यह शानदार बाइक ब्लैक, गेनी ग्रे मैटेलिक, डिसेंट ब्ल्यू मैटेलिक, रेबेल रेड मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे कलर्स में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने कंट्रास्टिंग कलर ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जो लुक को बेहतर बनाता है
इस बाइक का वजन 114 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 एमएम है. 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला 125 सीसी का इंजन 10.72 बीएचपी पावर और 10.9 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.