Honda Electric Activa: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटी का क्रेज बहुत जोरो पर चल रहा है जिसके लिए सभी ऑटो मोबाइल कंपनी अपने अपने फीचर्स को दिखाने के लिये अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन को इस समय लांच करने का दाम कर रहे है।
होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा आने वाली स्कूटी लांच कर रहा है। जिसमे होंडा अपनी नई स्कूटी लांच कर रहा है जिसमे कई तरह के नई अड्वान्स फीचर्स लेस कर के आये है। होंडा अपनी नई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि HMSI अगले वर्ष तक भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर देगी।
इसके लिए HMSI जापानी कपनी होंडा के साथ नया प्लेटफार्म बना रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि HMSI अपने स्कूटर को 2023 की शुरुआत में लांच कर देगी।
यह नै हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटी को बनाने में जापान के इंजिनियर की मदद लेंगे जिसे बाद स्वदेशी तौर पर तैयार किया जायेंगा जिसके बाद यह पूरी तरह से स्वदेशी बन जाएँगी और बताया यह भी जा रहा यह होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटी 2023 के शुरुआत में लांच करने की बात कही है जिसमे होंडा के पेट्रोल वर्जन को इलेक्ट्रिक में लांच किया जायेंगा।