Mahindra ने हाल ही में बयान दिया जिसमे कहा की वह अपनी नई इलेक्ट्रिक कार्गो Mahindra Zor Grand electric Cargo नाम से लांच कर रहा है जिसमे कई अड्वान्स फीचर्स के साथ ला रहा है और बताया यह भी जा रहा है की इसकी कीमत भी कम रहेंगी जिससे यह किसी को अधिक न लगे।
भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटी बाइक और कार को लेकर खासी चर्चा बनी हुई है जिसमे तमाम कंपनी अपने अपने हाथ आजम रहे है जिसके लिए सभी कंपनिया कॉम्पिटीशन पर है। जिसमे महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार्गो की लांचिंग के बारे में बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है जबकि अभी तक किसी कंपनी ने कार्गो को लांच नही किया है।
महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में 10.24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह 50Nm टॉर्क के साथ ‘बेस्ट-इन-इंडस्ट्री’ 12kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 100 किमी. तक की रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे से कम समय लगता है.
बताया जा रहा है की यह एक बार चार्ज होने पर 100 किमी तक की रेंज देती है जिसमे इसे और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए इसमें लिथियम आयन की बैटरी का उपयोग किया हुआ है। यह इलेक्ट्रिक कार्गो की कीमत 3.60 लाख रु रखीगयी है जिसके साथ ही यह बैंगलुरु की कीमत बताई जअ रही है जो लाखो रु की बचत होने का बताया गया ।
इसकी फीचर्स लिस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जीपीएस, ऑफबोर्ड चार्जर, केबिन लाइट, मोबाइल होल्डर, लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स, रिवर्स बजर, स्पेयर व्हील प्रोविजन, हैजर्ड इंडिकेटर शामिल है. इस तरह के तमाम फीचर्स की बात कही गयी है जो अब तक के सबसे बेस्ट फीचर्स बताये जा रहे है।