October 12, 2024
e78ac1477bb1eb6dfaee6efa0e7e2ea5

Mahindra जल्द लांच करने वाली है अपनी 400किमी रेज वाली SUV कार।

Mahindra आये दिन अपनी किसी न किसी नई कार को लांच कर रहा है जिसमे कई तरह के अड्वान्स फीचर्स के साथ अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर आ रहे है। अभी कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने अपनी सबसे चर्चित वाहन बोलेरो लांच की है लेकिन अब उन्होंने नई ईवी लांच करने की बात कही है जो सितम्बर में लांच करेंगे

भारत में आये दिन किसी न किसी कंपनी ने अपने ईवी लांच करते आ रहे है तो नामचीन कंपनी भी अपने ईवी लांच करने को लेकर अधिक उत्साहित है लेकिन इसमें कोई कंपनी किसी कंपनी से कम नही मान रही है जिसके लिए यह अलग अलग फीचर्स और वेरिएंट के साथ अपना दम ख़म दिखाते आ रहे है।

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई कार को लांच करने की बात कहि जिसमे हाई स्पीड दी गयी है जिसके साथ यह 400किमी तक की रेंज देने की भी बात कहि है जो सबसे अधिक इसे आकर्षित दिखती है।

एड्रेनो एक्स कनेक्टेड कार एआई टेक्नोलॉजी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल महिंद्रा अब अपनी SUV में करने लगी है। 

Mahindra ने 5 नई Electric SUV से पर्दा उठाया-


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को 5 नई इलेक्ट्रिक SUV XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 से पर्दा हटा दिया। इन इलेक्ट्रिक SUV को 2024 से भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं इसकी बीई रेंज को 2025 में बिक्री के लिए भारत में लाया जाएगा।

ये सभी 5 इलेक्ट्रिक SUV प्लेटफॉर्म और बैटरी मॉड्यूल को शेयर करेंगी। प्रोडेक्शन के लिए सबसे पहले जाने वाला महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e8 होगा। इसे दिसंबर 2024 में देश में लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra जल्द लांच करने वाली है अपनी 400किमी रेज वाली SUV कार।
e78ac1477bb1eb6dfaee6efa0e7e2ea5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!