Honda SP 125 Sports Edition: देश में बढ़ते टू व्हीलर की डिमांड के बीच होंडा लगातार अपनी नई बाइक को मार्केट में पेश कर रही है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक होंडा एसपी 125 के स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP 125 Sports Edition) को लॉन्च किया है। जिसे अपने आकर्षक लुक के लिए लोग पसंद कर रहे हैं। इस बाइक में कंपनी ने बेहतर इंजन लगाया है, जो ज्यादा पावर जेनरेट करने में सक्ष्म है।
यह भी देखे:-OnePlus के इस फोन को तहस नहस करने के लिए samsung ने चल दी नई चाल, खरीदने लोगो की उमड़ी भीड
इस बाइक को मार्केट में 90,576 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। जो ऑन रोड 1,04,285 रुपये तक जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है और आप इसे खरीदना चाहते हैं। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जान सकते हैं। आपको बता दें कि फाइनेंस प्लान के साथ यह बाइक आपको महज 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
Honda SP 125 Sports Edition पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की डिटेल्स
होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP 125 Sports Edition) बाइक को आसानी से अपना बनाने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर पर 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए 79,285 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। इसके बाद 25 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। इस बाइक पर मिले लोन की पेमेंट हर महीनें 2,547 रुपये मंथली ईएमआई देकर की जा सकती है।
यह भी देखे:-Jio वित्तीय Q2 परिणाम: शुद्ध लाभ QoQ दोगुना होकर 668 करोड़ रुपये हो गया
Honda SP 125 Sports Edition का इंजन और पावरट्रेन
होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP 125 Sports Edition) बाइक में कंपनी ने 123.94 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो 10.87 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 10.9 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।