April 26, 2024
navbharat times

IBPS Final Result 2022: ibps ने जारी किया फाइनल रिसल्ट देखे लिंक ओपन कर।

IBPS Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO Final result) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO Final result) का फाइनल रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है।

जो उम्मीदवार प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट (IBPS PO Final Result 2022) और मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ फाइनल रिजल्ट, IBPS Final Result 2022 आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा 80:20 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया गया है। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

IBPS Final Result 2022 आईबीपीएसी पीओ वैकेंसी डिटेल्स और फाइनल रिजल्ट


आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 IBPS Final Result 2022 अभियान के माध्यम से कुल 4135 खाली पद भरे जाएंगे। प्रीलिम्स रिजल्ट 05 जनवरी को जारी किया गया था और मेन एग्जाम रिजल्ट 10 फरवरी 2022 को जारी किया गया था।

मेन एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

आईबीपीएस क्लर्क वैकेंसी और रिजल्ट IBPS Final Result 2022


IBPS Final Result 2022 आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 अभियान कुल 7885 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया था। जिसके मेन्स रिजल्ट आज, 01 अप्रैल को घोषित किए गए हैं।

मेन एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब प्रोविजनल अलॉटमेंट के लिए उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

ऐसे चेक करें आईबीपीएस रिजल्ट


सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट IBPS Final Result 2022 ibps.in पर जाएं। होम पेज पर, आईबीपीएस पीओ, एसओ और क्लर्क रिजल्ट का दिया गया है, उसपर क्लिक करें। यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स चेक करें।

स्क्रीन पर आईबीपीएस रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख लें।IBPS Final Result 2022

IBPS Final Result 2022
IBPS Final Result 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर