IND-W vs AUS-W ICC Womens World Cup 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 18वां मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
Join Whatsapp Group – CLICK HERE
IND-W vs AUS-W
मिताली राज ने दीप्ति शर्मा को टीम से बाहर कर तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम में जगह दी थी। फॉर्म से जूझ रही शेफाली से उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ परफॉर्म कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देगी, मगर इस बार भी उन्होंने निराश किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका तीसरे ओवर में स्मृति मंधाना के रूप में लगा। भारत के खिलाफ वापसी कर रही डार्सी ब्राउन ने उन्हें स्लिप में फंसाया। मंधाना 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
मंधाना के आउट होन के बाद यस्तिका भाटिया नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया लगातार अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करती नजर आ रही है।
शुरुआत में धीमी दिख रही शेफाली ने 5वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर कुल 10 रन बटोरे। तब ऐसा लग रहा था कि यह सलामी बल्लेबाज अपनी लय पकड़ रही है, मगर अगले ही ओवर में वह अपना विकेट थ्रो कर पवेलियन लौटीं। शेफाली को भी डार्सी ने आउट किया। शेफाली 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुईं।
खबर लिखे जाने तक भारत ने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मिताली राज के साथ यस्तिका भाटिया मौजूद हैं।
IND-W vs AUS-Wभारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (wk), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (c), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन