Indore Crime News: कमर्शियल टंकी से छोटी टंकी में गैस रिफिल कर रहे हॉकर के घर पर अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसमें हॉकर और पास में खड़ी उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इलाज के दौरान हॉकर ने दम तोड़ दिया। पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
द्वारकापुरी टीआई सतीश द्विवेदी के अनुसार मृतक 42 वर्षीय अजय पिता बृजभूषण पाल निवासी 12, ऋषि पैलेस है। हादसे में उसकी पत्नी वीणा भी जख्मी हुई है।
टीआई के अनुसार घटना बुधवार सुबह 7 बजे मृतक के घर की है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह हॉकर था और सिलेंडर को लोडिंग से लोगों के घर सप्लाई करता था।
Indore Crime News: घर में मिले 20 कमर्शियल सिलेंडर
घर से 20 कमर्शियल सिलेंडर भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय अवैध तरीके से घर में रोजाना बड़े सिलेंडर से गैस निकालकर छोटे सिलेंडरों में भरता था।
रोज की तरह वह बुधवार को भी ऐसा ही कर रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। रिफिलिंग के दौरान पत्नी पास में खड़ी थी। आसपास लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।