May 10, 2024
20220329 180650

Indore Mandi News: मुफ्त गेहूँ देने के ऐलान के कारण, गेहूँ के गिरे दाम।

Indore Mandi News: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मुफ्त राशन योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की योजना को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े : CLICK HERE

इसका सीधा असर अनाज मंडी में दिखने लगा है। बीते दिनों से लगातार ऊंचा जा रहे गेहूं के दाम सोमवार को एकाएक गिर गए। मंडी में गेहं के दाम 150 रुपये तक टूटे।

मालवराज गेहूं की किस्म में तो 200 रुपये तक की नरमी दिखी। कांडला की ओर भी निर्यातकों ने 200 रुपये दाम घटाकर 2340 रुपये कर दिए है।

Open 15 min. Demet account free CLICK HERE

ट्राइफेड का माल भी 2240 रुपये में भोपाल से बिका। इसके असर से भी निर्यातक मंडियों के माल में रुचि नहीं ले रहे हैं। गेहूं की आवक प्रदेशभर की मंडियों में अच्छी नजर आई।

Indore Mandi News इंदौर मंडी में अंदर और बाहर आवक 20 हजार बोरी के पार पहुंच गई। राशन योजना तीन महीने चलेगी। ऐसे में दामों में तेजी अब दिख नहीं रही।

गिरावट से पहले माल बेचने की गरज से अब मंडी में माल की आवक आने वाले दिनों में ओर बढ़ सकती है। मक्का के दाम 2250 से 2275 रुपये रहे।

गेहूं मिल क्वालिटी 2050 से 2100, पूर्णा 2150 से 2200, लोकवन 2200 से 2225 और मालवराज 2025 से 2100 रुपये क्विंटल।

Indore Mandi News
Indore Mandi News

Indore Mandi News: लहसुन की आवक अच्छी, दाम नरम

देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी दो-तीन दिनों से लहसुन की आवक अच्छी बनी हुई है। मंडी में सोमवार को लहसुन की आवक करीब 45 हजार बोरी रही।

लहसुन के दामों में नरमी नजर आ रही है। आलू के दाम मजबूत बने हुए हैं। करीब 100 रुपये की तेजी आलू के दाम में है।

आलू की आवक 33 हजार बोरी है। प्याज की आवक कमजोर है और करीब 28 हजार बोरी प्याज मंडी में पहुंचा।

प्याज के दामों में स्थिरता है। कारोबारियों के अनुसार अब कारोबार प्याज में इसी स्तर पर चलने की उम्मीद है।

Indore Mandi Newsप्याज सुपर 1100 से 1200, एवरेज 700 से 1000, गोल्टा 300 से 500, गोल्टी 100 से 200, आलू चिप्स ज्योति 1400-1500, चिप्स सोना 1200 से 1400 , एवरेज 800-900, गुल्ला 500 से 650 लहसुन ऊंटी सुपर बोल्ड नई 3000 से 3200, सुपर बोल्ड 2800-3000, बोल्ड 2400-2600 एवरेज 1600- 2100, बारीक 300-700 रुपये क्विंटल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर