Indore News: इंदौर के कुछ इलाको में भूकंप के झटके

Indore News: इंदौर के पास शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी।

लेकिन दोपहर बाद जब इसकी पुष्टि हुई तो इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में काफी हलचल रही।

राऊ बायपास के पास माचला गांव में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

माचला गांव के डेरी संचालक महेंद्र ठाकुर व उनके परिवार ने बताया कि सुबह झटके आने के दौरान उनकी डेरी के टिन हिलने लगे।

यहीं रहने वाले रोहित चौधरी ने भी भूकंप के झटके की बात कही है।

कुछ देर बाद आरआई रविंद्र मंडलोई व पटवारी मुकुंद हरदेनिया ने वहां निरीक्षण किया

राजेंद्र नगर में भी सुबह कम्पन महसूस किया गया और खिड़कियां-दरवाजे हिलने और बर्तन गिरने की सूचना है।

मौसम विभाग (भोपाल) के अनुसार सुबह करीब 6.30 बजे महू-पीथमपुर के बीच 11 सेकंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 आंकी गई। इसकी रेंज करीब 10 किमी थी। इधर, राजेंद्र नगर के कुछ मकानों में हल्के झटके महसूस किए गए और बर्तन भी गिरे।

सिल्वर स्टार सिटी और पुलक सिटी में भी झटके महसूस होने की बात सामने आई है। इस बीच वॉट्सऐप ग्रुप पर भी सिलिकॉन सिटी में झटके महसूस करने के मैसेज चले।

मामले में सिलिकॉन सिटी के रहवासी देवेंद्र नाचन, प्रणय यादव सहित अन्य लोगों से बात की तो उन्होंने इससे इनकार किया।

इंदौर मौसम विभाग का भी कहना है कि इंदौर में भूकंप के झटके जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

जबकि भोपाल मौसम विभाग का कहना है कि इंदौर नहीं बल्कि आम्बेडकर नगर (महू) व पीथमपुर के बीच झटके महसूस किए।

Indore News

Indore News: इंदौर के कुछ इलाको में भूकंप के झटके
earth quake 1659175666 1

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!