Job Skills Training: मुल्ताई/सांईखेड़ा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा के 75 छात्र-छात्राओं को नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित आईटीईएस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड का ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण
भवानी कंप्यूटर एकेड़मी सांईखेड़ा और कुरैशी मोटर वैंडिंग एण्ड इलेक्ट्रानिक वर्कशॉप सांईखेड़ा पर दिलाया गया राजेन्द्र बारस्कर व अनिस कुरैशी ने बताया की नवीन व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करना इस योजना का उद्देश्य है।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर एस मवासे उपस्थित रहे । गौरतलब है कि नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति में व्यवसायिक शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है।
वर्तमान में आईटी एवं ईटी ट्रेड में 2 वर्षीय जॉब रोल पाठयक्रम स्वीकृत है। जिसे करने के बाद छात्र-छात्राएं डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं फील्ड टेक्निशियन एंड अदर होम अप्लायंसेज जॉब रोल के लिए प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है जो रोजगार प्राप्त करने में सहयक होता है।
व्यवसायिक प्रशिक्षक इलेक्ट्रॉनिक्स मनीष कनाठे
व्यावसायिक प्रशिक्षक आईटी गौरव राठौर