Kawasaki ने हाल ही में बताया की वह अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Versys 650 लांच कर रही है इसमें नए वेरिएंट का इस्तेमाल किया हुआ है इसके साथ ही इसमें कई तरह के नए फीचर्स दिए गए है जो स्पोर्ट बाइक के लिए बेहद ही बेहतर है। कावासाकी एक जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जो अब भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन के साथ वापसी करेंगी।
यह भी देखे:- Bajaj Pulsar N160 दिलो पर राज करने आ रही है बहुत जल्द, क्या होंगा इसमें नया
इसके पहले कावासाकी ने Versys 650 मार्केट में उतारी थी लेकिन अब आने वाली बाइक इसकी नई अपडेट और वर्जन के साथ देखने के लिए मिलेंगी मिडिया रिपोर्ट के मिताबित बताया जा रहा है की यह बाइक इस महीने के अंत में लांच की जाने की बात कही जा रही है।
Versys 650 के मौजूदा मॉडल के अपेक्षा इस मॉडल की कीमत 50,000रूपए तक कम बताई जा रही है इसे कई नए कलर के साथ भी उतारा गया है जिसकी कीमत भी अलग लग रखी गयी है।इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी डिस्प्ले और दो-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ भी अपडेट किया जाएगा।
यह भी देखे:- Gauri Khan B’day: शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान मना रही है अपना 52वां जन्मदिन, जाने इनके बारे में
Kawasaki Versys 650 Features
इसके इंजन की बात करे तो यह 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा. यह इंजन 66bhp की अधिकतम शक्ति और 61Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर इसे और भी मजबूती प्रदान करती है। इसमें दोनों टायरों में डिस्क व्हील एलेमेन्ट दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें 17 इंच का व्हील दिया हुआ है डुअल-पॉड हेडलैंप सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 21-लीटर फ्यूल टैंक के साथ देखने के लिए मिलेंगी इसे देखने पर पूरी तरह से स्पोर्ट बाइक जैसे दिखाई दे रही है इसमें और भी कई नए तरह के फीचर्स भी दिए हुए है।
यह भी देखे:- Viral News: 6.5 करोड़ रूपए की एक बोतल है व्हिस्की, नाम भी है बड़ा
Hero Vida हुई लांच, दिए है बेस्ट फीचर्स
कीमत
इसके कीमत की बात करे तो यह कीमत 7.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं नये Versys 650 की कीमत 7.50 से 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) द्वारा बताई गयी है ।