Kia EV6: kia India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV EV6 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए आपको 3 लाख रुपये की टोकन मनी देनी होगी। गौर करने वाली बात है .
कि KIa EV6 के केवल 100 यूनिट्स को भारत में लाया जा रहा है और ये पूरे एक साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, इसकी लॉन्च 2 जून को होने वाली है।
Kia EV6 की रेंज
आने वाली किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 77.4kWh एक बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो अच्छा रेंज देने में मदद करेगा। यह इलेक्ट्रिक मोटर 321bhp की पीक पावर और 605Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।
वहीं, फुल चार्ज करने पर यह पैक 424 किलोमीटर की रेंज भी दे सकता है। दावा किया गया है कि Kia EV6 का लॉन्ग-रेंज वर्जन पूरी तरह चार्ज होने पर 528kms की रेंज को कवर करता है।
फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के मामलें में Kia EV6 को छह एयरबैग, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड-लिमिटर्स के साथ पेश किया गया है। डिजिटल फीचर्स के रूप में इसमें एक सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, लेन असिस्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और स्पीड एसिस्टेंस जैसी तकनीक देखने को मिलती है।
अभी हाल ही में किआ EV6 ने Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। विभिन्न सेगमेंट में EV6 को मिली रेटिंग की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार ने 90 प्रतिशत के अंक हासिल किए हैं।
वहीं, बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस कार को 86 प्रतिशत की रेटिंग मिली है।
कीमत
Kia EV6 को भारत में CBU रूट के तहत लाया जा रहा है। इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि Kia EV6 को 65 से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के रेंज में पेश किया जा सकता है।
वहीं, इसकी बुकिंग 12 शहरों के 15 डीलरशिप पर शुरू की गई है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह Hyundai Ioniq 5 और Volvo XC40 रेंज जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।