May 3, 2024
images 4 16

Kisan Karj Mafi New List 2023 : करोडो किसानो का हुआ पुरा kcc कर्ज माफ , यहां से नइ लिस्ट में नाम देखें

Kisan Karj Mafi New List 2023 : मध्य प्रदेश राज्य के लघु एवं माध्यमिक किसान की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा अतिरिक्त महत्वपूर्ण योजना का आयोजन किया था जिसे हम ऋण मोचन योजना के नाम से जानते हैं इस योजना के माध्यम से प्रत्येक ऋणी किसानों का हाल ही में ₹100000 तक का ऋण माफ किया जा रहा है जिसके तहत मध्य प्रदेश राज्य सरकार जल्द ही सूची निर्धारित करने वाली है ।

यह भी देखे:-mp vidhansabha chunav 2023:रविवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट मेहर विधायक नारायण ने दिया इस्तीफा

तो अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के KCC ऋण धारक किसान है एवं अपने भी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया था तो आपके लिए बड़ी ही खुशखबरी है क्योंकि इस बार मध्य प्रदेश राज्य सरकार के माध्यम से किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023 (kisan karj mafi list) जारी होने वाली है जिसके तहत 5 लाख से भी अधिक पात्र किसानों के नाम दर्शाए जाएंगे अगर आप भी इस पात्रता सूची की जांच करना चाहते हैं तो जांच करने की पूर्ण प्रक्रिया एवं इस योजना से संबंधित सारी जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई जिसकी जांच कर सकते हैं ।

यह भी देखे:-Bajaj CNG new bike :बजाज ने नवरात्रि से पहले किया बड़ा धमाका, सबसे कम कीमत लांच की धांसू CNG बाइक

Kisan Karj Mafi New List

मध्य प्रदेश राज्य में निवास करने वाले सीमित एवं माध्यमिक श्रेणी की किसान जिन्होंने कृषि कार्य हेतु जैसे खाद, बीज, कीटनाशक दवाइयां ,उर्वरक, आदि जैसी सामग्री खरीदने हेतु निजी या सरकारी प्राइवेट बैंक से ऋण लिया था एवं ऋण भुगतान करने में वंचित रहे हैं तो ऐसे किसानों को राहत पहुंचाने हेतु मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा ऋण मोचन योजना का संचालन किया गया है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार इस वर्ष किसान कर्ज माफी लिस्ट (kisan karj mafi list) को जारी करने वाली है जिसके अंतर्गत 5 एकड़ से कम कृषि वाले किसान इस योजना के पात्र किसान माने जाएंगे ।

यह भी देखे:-Shardiya Navratri 2023: हाथी पर आएंगी मां दुर्गा और मुर्गे पर होगी

चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज
  • आवेदक के घर का प्रमाण पत्र बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि
  • राशन कार्ड
  • समग्र आईडी

किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023 विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक प्रत्येक किसान के पास मध्य प्रदेश स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जिन व्यक्तियों ने ऋण राशि को कृषि कार्य में उपयोग किया है (जिसका प्रमाण देना होगा )
  • जारी हुई लिस्ट में संभावित 500000 से भी अधिक अभ्यर्थियों के नाम दर्शाए गए हैं
  • लिस्ट में सिर्फ उन्हीं नामों को दर्शाया जाएगा जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है

किसान कर्ज माफी लिस्ट की जांच कैसे करें?

  • किसान कर्ज माफी लिस्ट में नाम चेक करने हेतु सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
  • इसके पश्चात आगे बढ़ते हुए ऋण मोचन स्थिति लिंक का चयन करें ।
  • चयन करने के पश्चात बैंक विवरण ग्राम ब्लॉक आदि की जानकारी दर्ज करें ।
  • जानकारी दर्ज कर देने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
  • इसके पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट किया जाएगा उसे दर्ज करें ।
  • दर्ज करने के पश्चात सम्मिट के विकल्प पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के उपरांत आपकी होम स्क्रीन पर किसान कर्ज माफी लिस्ट प्रदर्शित होने लगेगी ।

इस योजना के माध्यम से जारी की गई लिस्ट में 5 लाख अभ्यर्थियों के नाम दर्शाए जा रहे हैं एवं उन समस्त उम्मीदवारों का ₹100000 तक का ऋण माफ किया जाएगा ‌। ऐसे में अगर आप भी कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो लिस्ट जारी हो जाने के पश्चात इस लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक करें

varun singh

My name is Varun Singh. I am a professional article writer. I have 3 years of experience in this. I write many types of articles.

View all posts by varun singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर