Bajaj Pulsar NS250 New Bike 2023: KTM की टाइ टाइ फिस करने आई Bajaj की नई Pulsar, 65kmpl माइलेज के सडको पर करेगी तांडव,कम बजट रेंज के भीतर अच्छी बाइक आजकल हर कोई ग्राहक खरीदना चाहता है जिसमें अब मशहूर कंपनियों की लिस्ट में शामिल Bajaj ने अपनी Bajaj Pulsar NS250 New Bike को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो काफी लेटेस्ट फीचर्स और 250cc के पावरफुल इंजन की मदद से इसे अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर और सुंदर विकल्प बनाता है।
Bajaj Pulsar NS250 New Bike की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम बताई गई है जिसमें आपको नई टेक्नोलॉजी वाला एडिशन डिजाइन और बेहतर माइलेज देखने के लिए मिलता है। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो कंपनी के पोर्टफोलियो में से सबसे लेटेस्ट बाइक की लिस्ट में यह बाइक शामिल है।
यह भी देखे:-5 best Mileage Bikes: जाने माइलेज का बाप कौन ये बाइक्स, Hero Splendor सबसे नीचे, जानें कोनसी बाइक नंबर 1?
Bajaj Pulsar NS250 New Bike look
Table of Contents
नई टेक्नोलॉजी के साथ आपको Bajaj Pulsar NS250 New Bike मे काफी आकर्षक डिजाइन देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें आपको नई टेक्नोलॉजी वाले काफी बेहतरीन फीचर्स और फ्रंट डिजाइन देखने के लिए मिलते हैं इसके बैक साइड का पैनल भी अब पहले की तुलना में काफी आकर्षक बनाया गया है। Bajaj Pulsar NS250 New Bike मैं अब बेहतर कंफर्ट वाली सीट का भी उपयोग किया गया है जो निश्चित तौर पर इसे काफी बेहतर और आधुनिक बना देता है।
यह भी देखे:-Suzlon Energy ने दिया आज भी छप्पर फाड़ रिटर्न, निवेशकों के शेयर की कीमत हुई 33रु तक
Bajaj Pulsar NS250 New Bike letest feature
फीचर्स की बात की जाए तो आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आपको बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली Bajaj Pulsar NS250 New Bike मे 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिल सकता है। बजाज पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
यह भी देखे:-Gold Rate Today : सोने चांदी के दाम सातवे आसमान से लुडका, यहां से जाने 22 तथा 24 कैरेट सोने के ताजा भाव
Bajaj Pulsar NS250 New Bike price and ingine
कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा अपनी इस बाइक को लगभग 160000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है जिसकी कीमत के साथ इसकी अधिकतम कीमत लगभग 185000 बन सकती हैं। Bajaj Pulsar NS250 New Bike मे आपको पावरफुल इंजन देखने के लिए मिलता है जो लगभग 65 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम बन जाती है।