Ladli bahan Yojana मध्यप्रदेश में सबसे फेमस और कम समय में तैयार हुई यह योजना का लाभ जल्द ही मिलने वाला है आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतगर्त अआज दिए हुए वचन के अनुसार 10जून को पहली क़िस्त जमा कर दी जाएँगी। यह फैसला उन्होंने अपने दिल से लेते हुए आज यह पूरा करने वाली है।
यह भी देखे:- Mp wheat rate today: यह रहा आज का गेंहू का भाव, देखने के लिए मिल रही है नरमा नरमी
जबलपुर मुख्यालय से राज्यस्तरीय बैठक कर शाम 6 बजे तक अपनी बैठक को अंतिम रूप देते हुए लाड़ली बहनो के खातो में 1000रु की राशि डाली जाएँगी जिसमे बताया गया है जो भी महिला इस योजना के पात्र थी उ के खाते में पहले ही 1 एक डालकर टेस्टिंग कर दी गयी है लेकिन कुछ लोगो के इसमें टेक्निकल परेशानी की वजह से ऐसा नही हो पाया।
यह भी देखे:- Hero Passion Plus को लांच कर रही है मात्र 76 हजार रूपए में, मिलते है यह खास बात
जैसे हई इस योजना का आवेदन करने की जानकारी पुरे प्रदेश भर में जैसे ही फैली ऐसे 1करोड़ 25लाख महिलाओ ने इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया है जिसमे सइ कुछ महिलाये अपात्र रही है जिसकी वजह से उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया लेकिन जो महिलाओ के फॉर्म पूरी तरह से सबमिट कर दिए गए आज उनके खातो में 1000रु की राशि डालने वाले है।
योजना को लेकर mp की बहनों में उत्साह
Table of Contents
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने की तारिक का ऐलान करते हुए प्रदेश के मुख्य्मंत्री द्वारा 5 मार्च 2023 को इस योजना की घोषणा की थी जिसके 35 दिन के अंतर्गत 1करोड़ 35 लाख से अधिक् तक के फॉर्म भरवाये गए है जिसमे कुछ लोगो को केवायसी और नामांकन के द्वारा लिंक खातो की जानकारी जमा करते हुए इनके खातो में 1रु डालकर यह योजना को सफल बनाया गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री जी के दिल की बात उनके बहनो के लिए पूरी हो चुकी है।
यह भी देखे:- Multai News: ग्राम पंचायत बानूर में मुख्यमंत्री लाडली बहना के पात्र हितग्राहियों के प्रमाण पत्र किये वितरण
मध्य प्रदेश की बहनों का इंतजार हुआ खत्म
मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य बन चूका है जो महिलाओ के जीवन को सफल और उज्जवल बनाने के लिए प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज दिनाक 10जून को शाम 6 बजे जबलपुर मुख्यालय से लाड़ली बहनो के खाते में 1000 रु की राशि वितरण की जाएँगी जिसमे यह समय अब ख़त्म हो चूका है जो लाड़ली बहना योजना की राशि कब अआएंगी पूछने का समय।
यह भी देखे:- Sunita Baby ने स्टेज से ताऊ के ऊपर करी गोलियों की बौछार, दिल हार बैठे ताऊ
10 जून को मिल रही पहली किस्त
प्रदेश में गांव शहर में 8 जून को लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओ को चौपाल के जरिये प्रमाण पत्र को आवंटित किया गया है जिसके बाद आज राज्य स्तरीय बैठक को पूरा करने के बाद श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शाम 6 बजे बैठक ख़त्म करने के बाद यह राशि को लाड़ली बहनो के खाते में डाल देंगे। जिसके बाद महिलाओ को एक सहायता के तौर पर यह राशि दी जा रही है यह राशि पाने वालो के लिए एक विशेष नियम को होकर गुजरना पड़ा था जिसके बाद अबी उनके जीवन को उज्जवल करने के लिए आज से 1हजार रूपए मिलने जा रहे है।
ऐसे चेक करे पैसे
बहुत से लोगो को शंका यह भी है की उनके खाते में एक हजार रूपए की राशि आने वाली है या नही इसे देखते हुए इस राशि की जानने के लिए नजदीकी बैंक में जाकर या पासबुक में एंट्री करवा कर इसकी जानकारी ले सकते है या नजदीकी कॉमान सर्विस सेंटर जाकर इसकी जानकारी पूरी तरह से ले सकते है।
यह भी देखे:– आखिर Kajol ने बंद कर दिया सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सच है या झूट?