May 17, 2024
ladli behna yojana status check 1024x682 1

Ladli Behna Yojana Status Check: इस तरह से चेक कर सकते है लाड़ली बहना योजना की क़िस्त

Ladli Behna Yojana Status Check: इस समय मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा लागु की गयी योजना में लाड़ली बहना योजना की क़िस्त को लेकर महिलाओ में असमंजस बनाया हुआ है लेकिन हम इस समस्या को पूरी तरह से हल करने वाले है जिसमे सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है इतना ही नही इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते रखी हुई थी जो भी इस योजना के लाभ के अंतर्गत आता था उसके खाते में 1 रूपए डाल दिए गए है जिसके बाद अब उ के खाते में 1000रु डालने वाले है।

यह भी देखे:- Ladli bahan Yojana की पहली क़िस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डालेंगे 10जून को. ऐसे करे चेक

सभी लाड़ली बहनो के खाते में 1000रु आज दिनाक 10जून को शाम 6 बजे तक 1हजार रूपए की क़िस्त डालने वाले है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन पहली क़िस्त को वह खुद जबलपुर मुख्यालय से राज्य स्तरीय बैठक को पूरा करने के बाद से एक हजार रूपए की क़िस्त डालने वाली है।

लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने वाले महिलाओ को से महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे

  • आधार नंबर
  • समग्र आईडी सदस्य नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पंजीकरण क्रमांक
  • वेरिफिकेशन कोड इत्यादि।

को लिया गया है जिसके बाद कुछ क्राइटेरिया भी रखी हुई थी जिसके बाद महिलाओ को लाभ देने के लिए जिन भी महिला इस क्राइटेरिया में आई थी उनके खातो में 1रूपए डालते हुए इस योजना के लाभ के अंतर्गत आने वाली बहनो के खाते में आज 1000रु की राशि को डाल दिया जाने वाली है।

यह भी देखे:- Mp wheat rate today: यह रहा आज का गेंहू का भाव, देखने के लिए मिल रही है नरमा नरमी

Ladli Behna Yojana Status Check: इस तरह से चेक कर सकते है लाड़ली बहना योजना की क़िस्त

इस तरह से करे स्टेटस चेक

लाड़ली बहना योजना के लाभ को चेक करने के लिए इसके स्टेटस देखने के बाद ही इसकी पूरी कंफर्म हो जआएंगी आइये जानते है कैसे करे स्टेटस चेक।

सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लीक करे। CLICK HERE

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होने लग जायेंगा।

नए पेज में स्टेटस चेक का आप्शन दिया गया है जिसके ऊपर क्लिक करना है।

स्टेटस पर क्लिक करने के लिए आपको इसमें आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी नंबर, मोबाइल नंबर आदि तरह के डॉक्यूमेंट लगते है।

जिसके बाद यह सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक की ओटीपी आएंगी।

यह ओटीपी आपको इसमें सबमिट करना है जिसके बाद आपकी लाड़ली बहना योजना का स्टेटस पूरी तरह से चेक हो जाएँगी।

यह भी देखे:- Hero Passion Plus को लांच कर रही है मात्र 76 हजार रूपए में, मिलते है यह खास बात

Ladli Behna Yojana Status Check: इस तरह से चेक कर सकते है लाड़ली बहना योजना की क़िस्त

Ladli Behna Yojana Status Check: इस तरह से चेक कर सकते है लाड़ली बहना योजना की क़िस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर