Lata Mangeshkar Death Updates: स्वर कोकिला के नाम से जाने जाने वाली लता मंगेशकर नही रही. #1

Lata Mangeshkar Death Updates: लगा मंगेशकर का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में महान गायिका का 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टि की।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा चुनाव प्रचार छोड़कर आज सुबह ही ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं से उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, लता दीदी का जाना अपूरणीय क्षति है। इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने एक के बाद एक ट्वीट किए थे, जिनसे आशंका पैदा हो गई थी।

संजय राउत ने लिखा था, एक युग का अंत। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 8.12 बजे उन्हें आखिरी सांस ली। निधन की खबर सामने आते ही देशभर से प्रार्थनाओं और श्रद्धांजलि का दौर शुरू हो गया है। पढ़िए

Lata Mangeshkar Death Updates

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर 12.30 बजे उनके निवास पर ले जाया जाएगा। इसके बाद शाम 6.30 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Lata Mangeshkar Death Updates:  स्वर कोकिला के नाम से जाने जाने वाली लता मंगेशकर नही रही.
Lata Mangeshkar Death Updates: स्वर कोकिला के नाम से जाने जाने वाली लता मंगेशकर नही रही.

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ प्रताप समदानी ने कहा, यह गहन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि लता मंगेशकर ने रविवार सुबह 8:12 बजे अंतिम सांस ली। 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती करने के बाद अंगों की विफलता का कारण उनका निधन हुआ।

Lata Mangeshkar Death Updates लता मंगेशकर के निधन पर देश में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है। इस दौरान सभी राष्ट्रीय ध्वज आधे झूके रहेंगे।पीएम मोदी ने भी लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

लगा मंगेशकर के निवास के साथ ही ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पहले नाम था हेमा, बाद में रखा गया लता

28 सितंबर, 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मी लता मंगेशकर पंडित दीनानाथ मंगेशकर की सबसे बड़ी बेटी हैं।

हालांकि बाद में पिता महाराष्ट्र पहुंचे तो उनकी परवरिश भी वहीं हुई। लताजी का पहला नाम पहले ‘हेमा” था, मगर जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने नाम बदलकर ‘लता” रख दिया।

Lata Mangeshkar Death Updates
Lata Mangeshkar Death Updates

1 thought on “Lata Mangeshkar Death Updates: स्वर कोकिला के नाम से जाने जाने वाली लता मंगेशकर नही रही. #1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter