Lauki Juice Recipe: समर सीजन में आपको कुछ न कुछ ठंडा-ठंडा खाने और पीने का मन करता है। जिससे आपका शरीर ठंडा और हाईड्रेटिड बना रहे। ऐसे में लोग अपने शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए कई तरह की ड्रिंक को अपनी डाइट में अपनाते हैं।
जैसे- नींबू पानी, शिकंजी, जलजीरा, शेक या स्मूदी आदि। लेकिन अगर आप चाहें तो लौकी का जूस भी पी सकते हैं। लौकी एक ऐसी हरी सब्जी है जो पानी की अधिक मात्रा के साथ-साथ कई करह के विटामिन्स और मिनरल्स से भी भरपूर होती है।
जोकि आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसके साथ ही इसके रोजाना सेवन से आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं लौकी का जूस बनाने की रेसिपी-
फोटो पर क्लिक करे
Lauki Juice Recipe: लौकी का जूस बनाने की सामग्री-
-400 ग्राम लौकी
-6 से 7 तुलसी के पत्ते
-5 से 7 पुदीना के पत्ते
-स्वादानुसार सेंधा नमक
लौकी का जूस बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले लौकी, पुदीना और तुलसी को लेकर अच्छी तरह से धो लें।
इसके बाद आप इन सारी चीजों को मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
फिर आप इस जूस में स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर मिलाएं।
अब आपका लौकी का जूस बनकर तैयार हो चुका है।
इसके बाद आप इसको आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।