LED Torch: अगर आप अक्सर ट्रेकिंग पर जाते हैं और आपको एडवेंचर का शौक है तो जाहिर सी बात है आपको अपने साथ फ्लैश लाइट भी रखनी पड़ती है.
दरअसल रात के वक्त आउटिंग करने के दौरान आपको लाइट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में LED फ्लैशलाइट अच्छा विकल्प साबित होती हैं. हालांकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि ज्यादा इस्तेमाल ना होने की वजह से इनकी बैटरी बार-बार डाउन हो जाती है
और जरूरत के समय पर ये काम नहीं करती हैं. ऐसी दिक्कत आपके साथ ना हो इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी फ्लैश लाइट लेकर आए हैं
जो जिसमें ना बैटरी लगती है और ना ही इसे चार्ज करना पड़ता है.
LED Torch: कौन सी है ये तकनीक
आपको बता दें कि इस फ्लैश लाइट में बैटरी की जगह पर डायनमो का इस्तेमाल किया जाता है. डायनमो ही वह तकनीक है जो इस टॉर्च में अलग है और बेहद ख़ास भी है.
हालांकि इस टॉर्च की रौशनी को बरकरार रखने के लिए इस डायनमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है.
इस डायनमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है.
अगर आप भी इसे चलाएंगे तो आपको भी ये फ्लैशलाइट काफी पसंद आएगी। अगर आप भी एडवेंचर पर जाने का शौक रखते हैं या फिर आप आए दिन आउटिंग पर जाते रहते हैं तो आपके लिए ये एक दमदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है.
अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप इसे Amazon से सिर्फ 291 रुपये में परचेज कर सकते हैं.