Made-in-India 5 Door Jimny अब विदेशो में भी बिकने के लिए हुई तैयार, भारत करेंगा एक्सपोर्ट, भारत में बिकने वाली 5डोर जिमनी ने विदेश में भी बिकने के लिए तैयार हो चुकी है इतना ही नही यह कार को अब सीधे जापान के ऑटोमोबाइल मार्केट में बिकने के लिए लिस्ट कर दिया गया है जिसका एक्सपोर्ट भारत के द्वारा जापान को किया जाना है।
Open Demat Account :- CLICK HERE
मारुती जिमनी भारतीय ऑटोमोबिल में थार के साथ कड़ी तिलन की जाती है जिसकी वजह से यह दोनों के कम्पीटीशन काफी तेजी से हो रही है इतना ही नही यह कार को काफी बेहतर फीचर्स के साथ दिया गया है और यह डिज़ाइन भी काफी खूबसूरत तरीके से की गयी है।
यह भी देखे:- Kisan Karj Mafi New List 2023 : करोडो किसानो का हुआ पुरा kcc कर्ज माफ , यहां से नइ लिस्ट में नाम देखें
Made-in-India 5 Door Jimny: अब जापान में भी बिकेगी
हाल ही में ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही खबर के अनुसार बताया गया है की मारुती जिमनी अब जापान के साथ साथ अफ़्रीका और साउथ अमेरिका में एक्सपोर्ट की जाने वाली है इसके साथ ही अब यह कार मार्केट में अपना जलवा बनाने में लगी हुई है।
यह भी देखे:- mp vidhansabha chunav 2023:रविवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट मेहर विधायक नारायण ने दिया इस्तीफा
3-डोर जिम्नी का प्रोडक्शन नहीं होगा
2017 में मारुती की जिमनी को अनविल किया गया था लेकिन इसका प्रोडक्शन नही किया गया था लेकिन खबरे यह भी मिल रही है की अब इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है मार्केट में 3 डोर वाली जिमनी नही दिखेंगी।
यह भी देखे:- Bajaj CNG new bike :बजाज ने नवरात्रि से पहले किया बड़ा धमाका, सबसे कम कीमत लांच की धांसू CNG बाइक