Mahindra Scorpio Classic का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसमे आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इसकी ख़ुशी जाहिर की है। स्वदेशी कार निर्माता कंपनी ने अपने बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए जानी जाती है । इसके माइलेज और कीमत सबसे बेस्ट होने के चलते इस कार की बहुत अधिक डिमांड होते जा रही है।
यह पिछली पीडी की बेहतरीन कार मानी जाती है जिसमे इसके दो वेरिएंट्स- S और S11 लांच किये गए है जिसकी डिमांड भी बहुत रही है। सितम्बर महीने में इसकी इंक्रिमेंटल बुकिंग रिसीव की गयी है।
आनंद महिंद्रा ने कहा – ‘ओल्ड इज गोल्ड’
सितम्बर महीने में सबसे अधिक बुकिंग हुई स्कार्पियो क्लासिक की सबसे अधिक बुकिंग के चलते आनंद महिंद्रा बहुत खुश हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा:- “सितंबर महीने में काफ़ी शानदार रहा है. लेकिन,आश्चर्यजनक बात यह थी कि सभी कारों में सबसे ज्यादा तेजी से बुकिंग स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए हुई. इसने 2002 में लॉन्च हुई पहली स्कॉर्पियो की पुरानी यादों को ताजा कर दिया, सच में ओल्ड इज गोल्ड.”
इंजन और पॉवर
यह कार पिछ्ली जनरेशन का नया अपडेट स्कार्पियो क्लासिक का नया अवतार बताया जा रहा है जो S और S11 नए वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत एक्स शोरूम 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है. रखी गयी है।
इस नई कार में एक 2.2L टर्बो जेन 2 mHawk डीजल इंजन है जो 132bhp की दावा की गई शक्ति और 300Nm का टार्क लौटाता है। इसकी स्पीड में चार चाँद लगाने के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है। जो इसे और स्पीड देने में सहायक है। इसमें बैठने के लिए बेस्ट सिटिंग 7-सीटर और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है। जो इसे और भी बेहतर बनाता है।