Maruti Cars की मार्केट में बहुत अधिक डिमांड हो रही है जिसके चलते पहले भी मारुती की कार सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है जिसके चैटर इसकी और भी अधिक डिमांड होने लगी है। जिससे कंपनी की कारों की कुल बिक्री 1,65,173 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं, मारुति सुजुकी ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 गाड़ियां बेची थीं. जिससे बिक्री का आंकड़ा 1,34,166 यूनिट पर पहुंच गया है. वहीं, एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 यूनिट पर रहा था.
मारुती की मार्किट में बहुत अधिक डिमांड के चलते यह अपनी अपनी कई कारो में कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 यूनिट पर पहुंच गई।
मारुती की सबसे अधिक बिकने वाली कार आल्टो रही है जिसके लिए मार्केट में बहुत अधिक डिमांड के चलते बाद में इसे बंद कर दिया था लेकिन हाल ही में मारुती ने के10 को लांच कर फिर से मार्केट में दबदबा बना लिया।मारुति सुजुकी ने बताय कि उसने अगस्त में 21,481 वाहनों का निर्यात किया है जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का निर्यात 20,619 यूनिट रहा था.