Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, दिसंबर से पहले ख़रीदे यह कार, मारुती सुजुकी ने मार्केट में ग्राहकों को अपनी एक से बढ़ाकर एक कार दी है लेकिन मारुती सुजुकी की सियाज कार पर दिसंबर के महीने में काफी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है वह इस लिए क्यों कि इस कार की सेलिंग कम हो चुकी है जिससे ग्राहकों को लुभाने के लिए इस सेडान कार पर 53,000रु का अच्छा खास डिस्काउंट दे रही हाउ जिसमे सभी तरह के डिस्काउंट जोड़े गए है।इस कार की मार्केट में कीमत 9.30 लाख रूपए एक्स शोरूम द्वारा दिए गए है।
यह भी देखे:- मार्केट में आंधी उढ़ाने आ रहीं है Hero Karizma ZMR, इस दिन होंगी लांच, कीमत में सबका बाप
किस पर कितना डिस्काउंट?
मारुती की इस कार पर अलग अलग तरह के डिस्काउंट को जोड़ा गया है जिसमे 25,000 रुपये की नकद छूट है। वहीं, इस पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है यह मारुती सुजुकी की सेडान कार में से एक है जो काफी अधिक फेमस रही है यह कार चार वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है जिसमे वैरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा शामिल की गयी है इन सबकी कीमत 9.30लाख रूपए से शुरू की गयी है।
इंजन पावरट्रेन
इस (Maruti Ciaz) कार में BS6 फेज 2 वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103bhp का पॉवर तो वही दूसरी ओर यह 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है वही 4 स्पीड टॉर्ककन्वर्टर के साथ मिलतें है।
One thought on “Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, दिसंबर से पहले ख़रीदे यह कार”