July 27, 2024
Modi 3.0 Government: How is the new government of the country elected, what happens from election results to swearing-in? Know the whole process

Modi 3.0 Government: कैसे चुनी जाती है देश की नई सरकार, चुनाव नतीजों से लेकर शपथ ग्रहण तक क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव नतीजे मोदी 3.0 शपथ समारोह एनडीए गठबंधन ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है। अब 9 जून को नई सरकार शपथ लेगी। आइए जानते हैं सरकार गठन की क्या प्रक्रिया है और कैसे चुनी जाती है देश की नई सरकार। चुनाव नतीजों से लेकर शपथ ग्रहण तक की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को समझें।

मोदी 3.0 सरकार शपथ समारोह:

मोदी 3.0 सरकार शपथ समारोह: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और अब वह सरकार बनाने के लिए तैयार है। नई सरकार के गठन की प्रक्रिया में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुन लिया गया है। इसके बाद एनडीए ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि सरकार गठन की प्रक्रिया क्या है और देश की नई सरकार का चुनाव कैसे होता है। यहां हम आपको चुनाव नतीजों से लेकर शपथ ग्रहण तक की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : Vivo V31 5G Smartphone जो की 200Mp के कैमरे के साथ और तगड़े स्टोरेज के साथ आता है

कैसे बनती है सरकार?

लोकसभा चुनाव के नतीजे- लोकसभा चुनाव में जनता अपने सांसदों का चुनाव करती है। अलग-अलग पार्टियों या गठबंधनों के सांसदों की संख्या के आधार पर यह तय होता है कि कौन सरकार बनाने की स्थिति में है।

आखिरी कैबिनेट मीटिंग- चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अंतरिम सरकार अपनी आखिरी कैबिनेट मीटिंग करती है और इसमें सदन को भंग करने का प्रस्ताव पेश किया जाता है।

यह भी पढ़े : Vivo V31 5G Smartphone जो की 200Mp के कैमरे के साथ और तगड़े स्टोरेज के साथ आता है

प्रधानमंत्री का इस्तीफा- इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपते हैं। इस्तीफे के बाद नियमों के मुताबिक नई सरकार बनने तक पुरानी सरकार काम करती रहेगी।

संसदीय दल की बैठक- इस बीच निर्वाचित सांसदों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी या गठबंधन की संसदीय बैठक होती है। इस बैठक में सभी सांसद मिलकर अपना नेता चुनते हैं, जो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होता है।

यह भी पढ़े : Vivo V31 5G Smartphone जो की 200Mp के कैमरे के साथ और तगड़े स्टोरेज के साथ आता है

सरकार बनाने का दावा

सरकार बनाने का दावा – संसदीय दल की बैठक के बाद सत्तारूढ़ दल राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करता है। गठबंधन सरकार की स्थिति में सभी घटक दलों के समर्थन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं। इस चरण में यह भी संभव है कि राष्ट्रपति अपनी ओर से सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने और बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रित करें। शपथ ग्रहण – राष्ट्रपति के समक्ष दावा पेश करने के बाद नई सरकार में चुने गए मंत्री शपथ लेते हैं। इसके बाद कैबिनेट की बैठक होती है। सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर बहुमत भी साबित करना होता है, जिसके लिए करीब एक महीने का समय होता है। मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही देश को नई सरकार मिल जाती है।

One thought on “Modi 3.0 Government: कैसे चुनी जाती है देश की नई सरकार, चुनाव नतीजों से लेकर शपथ ग्रहण तक क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!