Mouni Roy Beauty Secrets: मौनी रॉय के यह है ब्यूटी सेक्रेट, जाने आप भी

Mouni Roy Beauty Secrets: हर घर में नागिन के नाम से मशहूर हो चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने हर लुक से फैंस के दिलों पर छुर्रियां चला देती हैं. अभिनेत्री साड़ी से लेकर ड्रेस में कहर बरपाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की फिटनेस और खूबसूरती का क्या राज है. आखिर मौनी क्या खाती हैं जो कि हमेशा इतनी ग्लो करती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर एक्ट्रेस अपनी ग्लोइंग स्किन को मेंटेन करने के लिए क्या करती है. फैंस उनकी ग्लोइंग त्वचा देखकर दीवाने हो जाते हैं. एक्ट्रेस के लुक्स उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.

यह भी देखे:- Upcoming Electric Scooters: साल 2023 में आने वाली है यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bike Discount: इस बाइक पर मिल रहा है दमदार डिस्काउंट, 31 दिसंबर है अंतिम तारिक

फिटनेस और खूबसूरती से देती हैं सबको मात

a7bdc10979e956ed2ca0197db574c71c1671980652994618 original

अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपनी फिटनेस और खूबसूरती से सभी एक्ट्रेस को मात दे रखी है. एक्टिंग फिटनेस और शानदार फिगर के दम पर मौनी आज हर दिल की धड़कन बन चुकी हैं. आपको बता दें कि अपनी इस खूबसूरती को मेंटेन रखने के लिए मौनी बहुत मेहनत करती हैं. इनका एक स्ट्रिक्ट ब्यूटी रेजीम है, जिसे ये पिछले कई साल से फॉलो कर रही हैं.

तभी तो बेहद सामान्य दिखनेवाली मौनी अब इतनी हॉट और बला की खूबसूरत लगने लगी हैं. इसके अलावा मौनी बताती हैं कि वह खूब पानी पीती हैं. अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आप भी इस तरह का रुटीन फॉलो कर सकती हैं. 

आप भी कर सकती हैं एक्ट्रेस के इन टिप्स को फॉलो

एक्ट्रेस हमेशा अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं. अगर आप भी अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहते हैं तो सबसे पहले हेवी मेकअप करना बंद कर दें. अगर चेहरे पर मेकअप करते हैं तो सोते समय हमेशा अपना चेहरा गुनगुने पानी से धोएं. रात को सोने से पहले इसे अच्छी तरह साफ करना ना भूलें. मेकअप साफ करने के लिए क्लींजिंग मिल्क, नारियल तेल या बादाम के तेल का उपयोग करें.

इनमें से कोई भी एक चीज लेकर कॉटन की मदद से चेहरा साफ करें. इसके साथ ही कोशिश करें कि दिनभर में 3 से 4 लीटर लिक्विड लें. ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना रहें. अपने रुटीन में एक आदत बना लें कि हर दिन सही और पौष्टिक डायट जरूर लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, The Hind Media इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Mouni Roy Beauty Secrets: मौनी रॉय के यह है ब्यूटी सेक्रेट, जाने आप भी

Mouni Roy Beauty Secrets: मौनी रॉय के यह है ब्यूटी सेक्रेट, जाने आप भी

source by: https://www.abplive.com/lifestyle/health/mouni-roy-beauty-secrets-mouni-roy-beats-everyone-with-her-fitness-and-beauty-you-can-also-follow-these-tips-of-the-actress-2291337

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!