MP Assembly Election : ‘तेरी जीत से ज्यादा मेरे हार के चर्चे है’,हार के बाद नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा। हाल ही में प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गयी है और गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा को हार का सामना करना पढ़ा है वह दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 8800 वोटो से हार गए जिसके बाद वह कई ऐसे बयान दे रहे है जो इस समय काफी सुर्ख़ियो में नजर आ रहे है। जिसमे से एक बयान में काफी शायराना अंदाज में कहते हुए नजर आ रहे है। ” अपनी जीत का इतना भी गुमान न कर ये बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा मेरे हार के चर्चे है” ।
यह अंदाज भोपाल प्रवास के दौरान ट्रेन से उतारते हुए मीडिया कर्मियो से सवाल जवाब के दौरान दिया है जो इस समय पुरे सोशल मीडिया पर काफी अधिक चर्चा में चल रहा है और उन्होंने यह भी कहा है की मै लौटकर जरूर आऊंगा।
यह भी देखे:- इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे, ये है 9 सीटो की कॉउंटिंग
2 thoughts on “MP Assembly Election : ‘तेरी जीत से ज्यादा मेरे हार के चर्चे है’,हार के बाद नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा।”